ट्रक की टक्कर से कार चालक जख्मी
छपरा- सीवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर शनिवार को दाउदपुर थाना के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने विपरीत दिशा में जाकर एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया.
दाउदपुर(मांझी) . छपरा- सीवान मुख्य मार्ग (एनएच 531) पर शनिवार को दाउदपुर थाना के समीप तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने विपरीत दिशा में जाकर एक कार में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें कार चालक मामूली रूप से जख्मी हो गया. जिनका प्राथमिक उपचार नजदीक के किलनिक में कराया गया. वहीं घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जख्मी कार चालक सह ऑनर चैनपुर निवासी रजनीश कुमार गुप्ता बताए जाते हैं. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच दाउदपुर थाना पुलिस ने दोनों वाहन को जब्त कर लिया. बताया जाता है कि रजनीश चैनपुर से वर्कर को लेकर अपनी एक्सक्यूभी वाहन से सोनपुर अपने दुकान पर जा रहे थे. तभी छपरा की ओर से आ रही बिना नंबर प्लेट के तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने अचानक विपरीत दिशा में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय कार का एयरबैग खुल गया जिससे उसमें सवार सभी लोग बच गए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. थाना के समीप आये दिन हो ही इस तरह के हादसे को लेकर लोगों का कहना है कि सड़क किनारे प्रशासन द्वारा जब्त कर खड़े किए गए ट्रक वाहन कहीं न कहीं दुर्घटना के कारण बन रहे हैं. बताते चलें कि एक दिन पहले भी थाना के समीप इसी तरह का हादसा हुआ था.
दरियापुर में नदी में डूबने से युवक मौत दरियापुर
थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के पास नदी किनारे एक युवक का शव किनारे लगा था. जिसे स्थानीय ग्रामीण ने देखा और पुलिस को सूचित किया. स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को नदी से निकलवाया. इसके बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटी थी. इस ग्रामीणों के भीड़ के बीच से एक व्यक्ति ने मृतक की पहचान किया और बताया की डेरनी थाना के पुरदिलपुर लोहछा गांव निवासी राजेश्वर राय के 30 वर्षीय पुत्र अरुण राय है. इसके बाद घर वालो को पुलिस ने सूचित किया. सूचना मिलते ही मृतक के पिता राजेश्वर राय ग्रामीण के साथ महमदपुर पहुंचकर अपने पुत्र की शव को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगे. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि हाजीपुर में जेसीबी चलाता था. लेकिन यहां कब कैसे आया इसकी जानकारी नहीं है. वही मृतक को दो बच्चे भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है