तरैया. थाना क्षेत्र के तरैया-मसरख एसएच 73 पर रामबाग गंडक नहर पुल के सड़क व नहर के क्रॉसिंग के दौरान पिकअप वैन की ठोकर से कार नहर में लुढ़की. कार चालक व सवार जख्मी होकर बाल – बाल बचे. पिकअप चालक की लापरवाही के कारण घट घटी. स्थानीय लोगों ने तरैया थाना पुलिस व डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दिया. डायल 112 की टीम पहुंची और नहर में लुढ़की कार में फंसे जख्मी चालक व सवार व्यक्ति को रेफरल अस्पताल पहुंचायी. पुलिस पिकअप को जब्त कर थाने लेकर पहुंची. बात दें कि चैनपुर की तरफ से गंडक नहर बांध के रास्ते से आनेवाली गाड़ियों को एसएच 73 मुख्य सड़क गंडक नहर पुल को क्रॉस करना पड़ा है. जिस कारण उक्त स्थल पर हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. तरैया – मसरख एसएच 73 मुख्य सड़क से गाड़ियां सरपट दौड़ती रहती है. जबकि इधर तरैया की तरफ से और उधर चैनपुर की तरफ गंडक नहर बांध के रास्ते तेजी व लापरवाही से आनेवाली गाड़ियों चालक मुख्य मार्ग कॉसिंग के दौरान धीरे नहीं करने के कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती है. स्थानीय लोगों ने एसएच 73 पर तो नहीं लेकिन गंडक नहर बांध के रास्ते पर सड़क क्रॉसिंग के जगह दोनों तरफ ब्रेकर की मांग कर रहे है. तरैया में रामबाग समेत कई स्थलों पर तेजी व लापरवाही से क्रॉसिंग के दौरान हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है. जैसे तरैया मुरलीपुर गंडक नहर पुल क्रॉसिंग,तरैया बाजार स्थित तरैया – अमनौर रोड में थाना ब्लॉक चौक पर क्रॉसिंग के दौरान हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती है.1
2 वाहन चालकों से हुई जुर्माना वसूली
एकमा. निष्पक्ष, स्वच्छ, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सारण जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है. इसके लिए एकमा थाना पुलिस विभिन्न क्षेत्रों में वाहनों की जांच, फरार वारंटियों व अपराधियों की गिरफ्तारी, मादक पदार्थों व द्रव्यों के बेचने और सेवन करने वालों को लगातार गिरफ्तार कर जेल भेजने की कारवाई कर रही है. इस दौरान अनियमित तरीके से वाहनों का परिचालन करने के आरोप में 12 वाहन चालकों से एकमा थाने की पुलिस ने 12 हजार रूपये जुर्माना की वसूली की है. साथ ही इस दौरान एकमा थाने की पुलिस के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है