बारिश से बिगड़ी सड़कों की सूरत, जगह जगह बने गड्ढों से लोगों को हो रही परेशानी

लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कें धंसने लगी है. कई जगह तो सड़कें बुरी तरह से उखड़ चुकी हैं. सड़कों पर पानी से भरे गड्ढे और बिखरी बजरी साफ दिखाई दे रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:48 PM
an image

छपरा. लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कें धंसने लगी है. कई जगह तो सड़कें बुरी तरह से उखड़ चुकी हैं. सड़कों पर पानी से भरे गड्ढे और बिखरी बजरी साफ दिखाई दे रही है. गड्ढों से दुखी लोग निगम के महापौर से पूछ रहे हैं की क्या हुआ तेरा वादा… सड़के धंस जाने की वजह से कई गाड़ियां रोज फंस रही हैं. एंबुलेंस तक फंस जा रहे हैं, लेकिन नगर निगम और जिले के अधिकारी इसकी गंभीरता को नहीं समझ रहे हैं. अभी हफ्ता पहले शहर की टूटी सड़कों पर करवाया गया, पैच वर्क दो दिन की बारिश भी नहीं झेल पाया. लोगों के रोष के बाद शहर के मेन रोड काशी बाजार, डाकबंगला रोड, दरोगा राय चौक, मजहरउल हक रोड पर हफ्ता पहले ही पैचवर्क हुआ था, लेकिन इसे देखकर ऐसा लगता है कि सालों से इसको रिपेयर नहीं किया गया. शहर के ब्रहमपुर से लेकर दारोगा राय चौक पर सबसे अधिक गड्ढे हैं. आयुक्त और डीआइजी कार्यालय के पास भी आये दिन सड़क धंसने की घटनाएं हो रही हैं. इसका भी डर नीचे के अधिकारियों को नहीं है. दुकानदार और स्थानीय निवासी अजय कुमार व अन्य का कहना है कि गड्ढों के कारण रोज हादसे हो रहे हैं. इन इलाकों के निवासियों के लिए तो यह सड़क नरक बन चुकी है. कहीं बीच से तो कहीं किनारे से टूटी इन सड़कों पर वाहन जिगजैग तरीके से दौड़ते हैं. पानी से भरे गड्ढे तो सीधा मौत को निमंत्रण हैं. शहर के गुदरी से टक्कर मोड़ की हालत तो इससे भी बदतर है. हल्की बारिश से सड़क तालाब बन जाती है. लोगों का कहना है कि निगम ने सड़क नहीं स्वीमिंग पूल तैयार करके रखा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version