Saran News : हॉकी में भारतीय टीम की जीत पर कोच हरेंद्र के गांव में जश्न

Saran News : राजगीर में अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी मुकाबले में भारत के चीन को पछाड़ कर विजेता बनने पर टीम के कोच हरेंद्र सिंह के गांव में जश्न का माहौल हो गया. दाउदपुर के बनवार बतराहा में पटाखे छोड़े जाने और मिठाइयां खाने-खिलाने के दौर से माहौल उत्सवी दिखने लगा. कोच के परिवार को लोगों के द्वारा बधाई देने का तांता लग गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 9:48 PM
an image

छपरा. राजगीर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला हॉकी मुकाबले में भारत के चीन को पछाड़ कर विजेता बनने पर टीम के कोच हरेंद्र सिंह के गांव में जश्न का माहौल हो गया. कोच हरेंद्र के गांव दाउदपुर के बनवार बतराहा में बुधवार की शाम पटाखे छोड़े जाने और मिठाइयां खाने-खिलाने के दौर से माहौल उत्सवी दिखने लगा. कोच के परिवार को लोगों के द्वारा बधाई देने का तांता लग गया. परिजनों ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का आदान-प्रदान किया. वहीं, पटाखे और आतिशबाजी से माहौल खुशनुमा हो गया. टीम इंडिया की जीत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बधाई देने और 10 लाख रुपये देने की घोषणा से उत्साह में और इजाफा हो गया. कोच हरेंद्र के परिवार के जितेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, दीपक कुमार, अंकित कुमार सिंह, रजनीश सिंह, विकाश कुमार सिंह, विवेक सिंह, आशा देवी, सरोज देवी, रीना कुंवर, मुखिया अभिषेक कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह चुन्नू, दिनेश कुमार सिंह, मनन सिंह, मुखियापति ध्रुवदेव गुप्ता आदि ने उन्हें फोन पर बधाई दी. हरेंद्र ने अपने गांव और जिला ही नहीं बल्कि पूरे देश में परचम लहराया है. हॉकी की दुनिया में उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत विशिष्ट पहचान बनायी है. वहीं, हरेंद्र अपनी उपलब्धियों के कारण आज की युवा पीढ़ी के लिए बड़ी प्रेरणा के स्रोत बन गये हैं. हरेंद्र ने अपने कोचिंग के माध्यम से हमेशा नये खिलाड़ियों को अवसर प्रदान किया है. गांव के लोगों ने कहा कि हरेंद्र के दृढ़ विश्वास और जज्बे के कारण भारतीय हॉकी को काफी मजबूती मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version