Chhapra News : मौसम में हो रहा बदलाव , बढ़ रहे हैं सर्दी खासी व जुखाम के मरीज
Chhapra News : क्षेत्र में अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है और गुलाबी ठंड के साथ ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. दिन और रात के दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है
छपरा. क्षेत्र में अब मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है और गुलाबी ठंड के साथ ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. दिन और रात के दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।7 दिनों के अंतर में 5 डिग्री तापमान नीचे गिर गया है फिलहाल कह सकते हैं कि लोग गुलाबी ठंड का आनंद ले रहे हैं आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने की पूरी संभावना है. मौसम में आ रहे बदलाव के कारण लोगों को हल्की सर्दी, जुकाम, खांसी की भी शिकायत सामने आ रही है। परंतु उसके बावजूद मौसम काफी दिनों के बाद बदल रहा है. इससे लोगों को राहत मिल रही है। साथ ही अब लोग ठंड का एहसास करने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ लोग अब गर्म कपड़े की ओर अग्रसर होने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार इस माह के अंत तक ठंड और अधिक बढ़ सकती है और लोगों को गर्म कपड़े पहनने के लिए बाध्य भी होना पड़ेगा. सारण में मौसम विभाग का स्थाई ऑफिस ना होने के कारण सही समय सही डेटा नहीं मिल पा रहे हैं. इस संबंध में सदर अस्पताल छपरा के चिकित्सक डॉ संदीप कुमार ने बताया कि मेडिसिन ओपीडी में 20 फीसदी से अधिक मरीज मौसमी बीमारियों से परेशान होकर पहुंच रहे है. हालांकि की किसी को भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ रही है. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने ने बूढ़े एवं बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दी. वही प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया की मौसम में हो रहे बदलावों का असर अब लोगों की सेहत पर साफ नजर आ रहा है. सर्दी, खांसी और बुखार जैसे मौसमी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि तापमान के अचानक बदलने से हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है. जिससे वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. खासतौर पर बच्चे और बुजुर्ग इन बीमारियों की चपेट में अधिक आ रहे हैं. डॉक्टर सलाह दे रहे हैं कि लोग ठंड और गर्मी के बदलते मौसम में विशेष सावधानी बरतें. गर्म कपड़े पहनें, संतुलित आहार लें और पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर सर्दी या बुखार तीन दिनों से ज्यादा बना रहे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें स्वयं दवाइयां लेने से बचें क्योंकि इससे स्थिति बिगड़ सकती है. मौसमी बीमारियों से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को जागरूक कर रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि लोगों को इसके प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है