Chhapra News : यात्री सुविधा को लेकर कई ट्रेनों के टाइमटेबल में किया गया बदलाव

Chhapra News : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 9:41 PM

छपरा. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों के शेड्यूल में परिवर्तन किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05049/05050 छपरा-अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन छपरा से सात फरवरी से अगले आदेश तक 14 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को और अमृतसर से आठ फरवरी से अगले आदेश तक 15 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को किया जायेगा. 05049 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक विशेष गाड़ी सात फरवरी से अगले आदेश तक 14 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 10.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 11.25 बजे, थावे से 12 बजे, तमकुही रोड से 12.30 बजे, पडरौना से 12.57 बजे, कप्तानगंज से 13.40 बजे, गोरखपुर से 14.40बजे, खलीलाबाद से 15.20 बजे, बस्ती से 15.47 बजे, गोंडा से 17.15 बजे, बुढ़वल से 18.20 बजे, सीतापुरसे 20.40 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.52 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, सहारनपुर से 07.05 बजे,अम्बाला कैंट से 09.00 बजे, ढंडारी कलां से 10.46 बजे, जलन्धर सिटी से 11.55 बजे तथा ब्यास से 12.55 बजे छूटकर अमृतसर 13.50 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, 05050 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी आठ फरवरी से अगले आदेश तक 15 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से 17.45 बजे प्रस्थान कर ब्यास से 18.17बजे, जलन्धर सिटी से 18.57 बजे, ढंडारी कलां से 20.40 बजे, अम्बाला कैंट से 22.40 बजे, दूसरे दिनसहारनपुर से 02.05 बजे, मुरादाबाद से 05.33 बजे, बरेली से 06.55 बजे, सीतापुर से 11.15 बजे, बुढ़वल से 12.53 बजे, गोंडा से 14.20 बजे, बस्ती से 15.50 बजे, खलीलाबाद से 16.42 बजे, गोरखपुर 18.30बजे, कप्तानगंज से 19.55 बजे, पडरौना से 20.41 बजे, तमकुही रोड से 21.28 बजे, थावे से 22.02 बजेतथा सीवान से 22.45 बजे छूटकर छपरा 23.55 बजे पहुंचेगी. 05305/05306 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा द्वि-साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 17 फरवरी से अगले आदेश तक 24 एवं 27 फरवरी को छोड़कर प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार को तथा आनन्द विहार टर्मिनल से 19 फरवरी 2025 से अगले आदेश तक 26 फरवरी एवं एक मार्च को छोड़कर प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version