chhapra news : कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू के दुष्प्रभावों को लेकर जागरूक होने की जरुरत : सिविल सर्जन

chhapra news : विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में जागरूकता अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 10:42 PM

छपरा. विश्व कैंसर दिवस पर सदर अस्पताल परिसर स्थित सभागार में जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चार फरवरी से 10 फरवरी तक चलने वाले निःशुल्क कैंसर रोग चिकित्सा व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया.

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिंहा ने बताया कि शिविर में उपस्थित लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श भी दिया गया है. क्योंकि कैंसर जैसी भयावह बीमारी अब लाइलाज नहीं है. समय पर इसकी पहचान होने से इलाज संभव है. सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में संचालित गैर संचारी रोग (एनसीडी) क्लीनिक में लोग अपने कैंसर की जांच करा सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में कैंसर नियंत्रण की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति हुई है. क्योंकि कैंसर नियंत्रण के लिए खास तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रकार की योजनाएं बनाई गई हैं। हालांकि गैर संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण योजना में राष्ट्रीय स्तर पर कैंसर जैसी बीमारी को शामिल किया गया है. उपचार की जरूरत वाले केवल तीन फीसदी रोगियों की ही देखभाल सभव हो रही है. डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार भारत में कैंसर मरीजों की संख्या लगभग 25 लाख से ज्यादा है. नेशनल हेल्थ प्रोफाइल रिपोर्ट- 2019 के अनुसार प्रत्येक वर्ष लगभग 70 हजार लोगों की मौत कैंसर की वजह से होती है। जिनमें से 80 प्रतिशत मौत लोगों की उदासीन रवैये के कारण हो रही है. कैंसर से बचाव के लिए लोगों को संतुलित खान-पान का सेवन करना चाहिए. जिसमें ताजे फल व हरी सब्जियां मुख्य रूप से शामिल होनी चाहिए. क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन व मिनिरल्स कैंसर की आशंका को कम करने में सहायक होते हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में कैंसर स्क्रीनिंग आह जागरूकता अभियान चलाया गया. वहीं आशा कार्यकर्ताओं को इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. जबकि केआर नर्सिंग कॉलेज के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को जागरूक किया गया. इसके अलावा बनियापुर के कन्हौली मनोहर गांव की 60 वर्षीय जो विगत छह महीने से परेशान थी उसका बायोप्सी किया गया. इस अवसर पर एफएलसी प्रियंका कुमारी, डीओ राजीव गर्ग, होमी भाभा कैंसर अस्पताल की वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रिया कुमारी, डॉ संतोष कुमार, स्टाफ नर्स दीपक कश्यप, जीएनएम निकिता कुमारी, एमटीएस अमृता कुमारी, डीओ सुमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.

छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक से कैंसर के प्रति किया जागरूक

बीमारी नहीं महामारी है, कैंसर दुनिया पर भारी है. इस स्लोगन के साथ सदर अस्पताल के कैंपस में कैंसर दिवस के अवसर पर जीएनएम छात्र व केआर नर्सिंग कॉलेज के छात्र ने संयुक्त रूप से एक नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सभी छात्र और छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया. इस संदर्भ में सदर अस्पताल के एनसीडीओ डॉ भूपेंद्र कुमार ने बताया कि शरीर में जब सेल काम नहीं करता है तो यह कैंसर का रूप ले लेता है. कैंसर के कई प्रकार हैं फिलहाल सदर अस्पताल में लोक ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर की जांच की जा रही है इसके बाद प्रमाणित होने पर सभी मरीजों को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर मुजफ्फरपुर के लिए रेफर कर दिया जाता है. वहीं उन्होंने बताया कि यह बीमारी अब लाइलाज नहीं है.हालांकि आधुनिक युग में महिलाओं में सबसे ज्यादा ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत मिल रही है. इसके इलाज के लिए अब सरकार के द्वारा व्यापक के इंतजाम किए गए हैं. वहीं उन्होंने बताया कि युवा पीढ़ी को तंबाकू से बिल्कुल ही दूरी बना लेनी चाहिए सिगरेट तंबाकू शराब आदि का सेवन पूर्ण रूप से बंद कर देना चाहिए अन्यथा आने वाले समय में यह और भयानक रूप ले सकता है.वही सरकार के तरफ से कैंसर से बचाव को लेकर कई संस्थानों में इसकी इलाज शुरू हो गई है. इस दौरान एनसीडी प्रियंका, शिव मेहता, डॉक्टर रिया, राहुल कुमार, मोहम्मद सरफराज, दानिश इकबाल, निशा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version