15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद, मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प के बाद किया गया बैन

बिहार के छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. अब सोशल मीडिया समेत अन्य सेवाओं का लाभ दो दिनों तक बाधित रहेगा. शुक्रवार को दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई झड़प को लेकर यह कदम उठाया गया है.

छपरा में मूर्ति विसर्जन को लेकर शुक्रवार की सुबह दो समुदायों के बीच झड़प हो गयी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम और वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं जिला प्रशासन की ओर से बड़ा फैसला अब लिया गया है. छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. एहतियातन यह निर्णय लिया गया है. एसपी ने बताया कि आपसी सौहार्द कायम रहे इसलिए यह कदम उठाया गया है. दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी.

दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद

छपरा में जिला प्रशासन ने दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. यानी अब छपरा में दो दिनों तक सोशल मीडिया समेत इंटरनेट की किसी भी सेवा का लाभ लोग नहीं ले सकेंगे. जिला प्रशासन ने यह निर्णय मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है. दरअसल, शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नयी बाजार मोहल्ले में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गयी थी. दुर्गा प्रतिमा को लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की झड़प दूसरे समुदाय के लोगों के साथ हो गयी. माहौल अधिक बिगड़ गया और रोड़ेबाजी शुरू हो गयी. इस घटना में करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये और उन्हें अस्पताल भेजना पड़ा था.

Also Read: बिहार के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव के बाद पुलिस छावनी में बदला इलाका
छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान झड़प

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही छपरा के पुलिस कप्तान गौरव मंगला मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपनी मॉनिटरिंग में मूर्ति विसर्जन करवाया. बताया जा रहा है कि मामला बड़ा रूप ले सकता था. दोनों पक्ष अति उग्र हो चुके थे. समय रहते मामले को शांत करवा लिया गया. वहीं नयी बाजार इलाके को पुलिस छावनी के रूप में तब्दील देखा गया है. प्रशासन की टीम लगातार सुबह से कैंप कर रही है.

क्यों बंद किया गया इंटरनेट

जिला प्रशासन ने अब एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. दरअसल, ऐसी संभावना भी होती है कि ऐसे माहौल में असमाजिक तत्व सक्रिय हों और माहौल बिगाड़ने के लिए लोगों को भड़काने का काम करें. इंटरनेट के माध्यम से गलत मैसेज प्रसारित किए जाने की संभावना रहती है. जिससे हिंसा भड़क जाती है. इसे रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बैन किया गया है.

(छपरा से हरि प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें