6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क के लिए नामांकन शुरू, जानें कब से चलेंगी कक्षाएं

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 16 अप्रैल तक जेपीयू के सभी पीजी विभागों में नामांकन पूरा कर लेनी है. जिसके बाद 18 अप्रैल से विभागों में कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.

छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीएचडी कोर्स वर्क में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 16 अप्रैल तक जेपीयू के सभी पीजी विभागों में नामांकन पूरा कर लेनी है. जिसके बाद 18 अप्रैल से विभागों में कोर्स वर्क की कक्षाएं शुरू कर दी जायेंगी.

अधिकतर विभागों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई

इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने गुरुवार को ही निर्देश जारी कर दिया था. हालांकि शुक्रवार को अधिकतर विभागों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. दर्शन शास्त्र विभाग में सिर्फ एक छात्र का नामांकन हुआ. वहीं आज सम्राट अशोक जयंती को लेकर अवकाश है. ऐसे में अब सोमवार से ही विभाग स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया को गति मिलेगी.

मांकन के लिए 2000 रुपया शुल्क

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी पीजी विभागों में नामांकन के लिए चयनित छात्रों की सूची प्रकाशित की गयी है. नामांकन के लिए छात्रों को स्नातक व पीजी से जुड़े सभी एकेडमिक कागजातों व साक्षात्कार के बाद विभागों द्वारा जारी किये गये पत्र को भी सबमिट करा कर वेरिफिकेशन कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ विश्वविद्यालय में ही नामांकन फॉर्म स्वीकार कर लिया जायेगा. नामांकन के लिए 2000 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है. जिसे छात्र-छात्राएं नगद या ड्राफ्ट के माध्यम से भी दे सकते हैं.

लिस्ट जारी कर चुका है परीक्षा विभाग

विदित हो कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने गुरुवार को ही पीएचडी पाठ्यक्रम के अंतर्गत कोर्स वर्क में नामांकन के लिए 609 अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है. विश्वविद्यालय के 17 पीजी विभागों में विज्ञान संकाय के विषयों में 94, सामाजिक विज्ञान में 272, मानविकी संकाय में 206 व वाणिज्य संकाय में 37 अभ्यर्थियों की सूची नामांकन के लिए जारी की गयी है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में AES का कहर: एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती दो बच्चों में एइएस की पुष्टि
छात्र-छात्राओं ने 861 सीटों पर नामांकन के लिए अप्लाइ किया था

जयप्रकाश विश्वविद्यालय समेत राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों के पीजी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने पीएचडी में मौजूद 861 सीटों पर नामांकन के लिए अप्लाइ किया था. जिसके बाद प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी. प्रवेश परीक्षा के परिणामों के आधार पर ही कोर्स वर्क में नामांकन लिया जा रहा है.

नामांकन के समय लगेंगे ये कागजात

पीजी का मार्कसीट

पैट परीक्षा का एडमिट कार्ड

नेट/जेआरएफ/ पैट का रिजल्ट

माइग्रेशन सर्टिफिकेट

डीएलसी/सीएलसी

जाति प्रमाण पत्र (उपयुक्त होने पर)

मैट्रिक का प्रमाण पत्र

2000 रुपये शुल्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें