गला दबाकर युवक की हत्या, शुक्रवार की शाम से गायब था युवक, पिता के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अवतारनगर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में एक 25 वर्षीय युवक पंकज कुमार पंडित का गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. शनिवार की सुबह घर के पास के खेत में मिला शव, जवान बेटे की मौत से सदमे में दिखा पूरा परिवार.

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 11:01 PM

छपरा, दिघवारा. अवतारनगर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव में एक 25 वर्षीय युवक की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. बाद में अज्ञात हत्यारों ने युवक के शव को उसके घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में फेंक दिया जिसे बाद में पुलिस द्वारा बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. मृतक की पहचान अवतारनगर थाना क्षेत्र के रामलक्षण पंडित के पुत्र पंकज कुमार पंडित के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि पंकज शुक्रवार की संध्या पांच बजे अपने घर से गांव में घूमने के लिए निकला था. देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने जब उसका पता लगाया तो उसका मोबाइल ऑफ बताया जिससे परिजनों का अंदेशा बढ़ गया. परिजनों ने तभी से उसकी खोजबीन की मगर उसका कुछ अता-पता नहीं चल सका. बाद में शनिवार की अहले सुबह गांव के मजदूर खेत में राहर काटने गए तो मृत युवक का शव देखकर वे लोग सन्न रह गए और इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. बाद में परिजनों तथा ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. जवान बेटे की मौत से पूरा परिवार आहत दिखा. वहीं मुनिलाल सिंह सरीखे कई ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर अवतारनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मधुपुर गांव से एक युवक का शव बरामद हुआ है. परिजनों के अनुसार अज्ञात लोगों द्वारा युवक की हत्या कर दी गई है. मृतक के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उधर पोस्टमार्टम के बाद मृत पंकज का शव दोपहर बाद जैसे ही उसके घर पहुंचा तो परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. शव से लिपटकर पिता रामलक्षण पंडित, चाचा निर्गुण पंडित, मां सविता देवी, भाई मुकेश सहित परिवारजनों का रोते-रोते बुरा हाल था. ग्रामीणों के अनुसार पंकज की शादी नहीं हुई थी और वह सेना बहाली की तैयारी करता था.

Next Article

Exit mobile version