23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: छठ मनाने आए छपरा, 10 मिनट बाद घर में घुसे 8 डकैत, लूट का विरोध किया तो मारी गोली

Bihar News: छपरा में भीषण डकैती को अंजाम दिया गया. बदमाशाें ने लूट का विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी. जानिए क्या है पूरा मामला...

Bihar News: छपरा में डकैतों ने तांडव मचाया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलपुरा गांव में बाइक सवार आठ की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने डकैती के क्रम में विरोध करने पर युवक को गोली मार दी. जबकि उसके पिता को पिस्टल के बट से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया. घायल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदलपुर गांव निवासी गंगा सिंह के पुत्र उदय सिंह तथा उदय सिंह के पुत्र सूर्यकांत कुमार है. सूर्यकांत को गोली लगी है.

छठ के लिए आए थे घर, डकैतों ने मारी गोली

इस संदर्भ में घायलों ने बताया कि रविवार की सुबह दिल्ली से छठ के मौके पर सूर्यकांत कुमार घर आकर अपने पिता के साथ बात करते हुए चाय पी रहे थे कि तभी आठ की संख्या मे डकैती की नीयत से सभी अपराधी घर में घुसने लगे. इसी क्रम में दोनों के द्वारा विरोध किया गया तो एक अपराधी ने सूर्यकांत के पैर में गोली मार दी. गोली लगने के बाद जब सूर्यकांत ने एक अपराधी की पिस्टल को पकड़ लिया तो अपराधियों ने उसकी बेटी की हत्या करने की बात कह गोद में उठा लिया. इसके बाद उन्होंने डर से उसे छोड़ दिया.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में आधी रात को घर से निकली थी छात्रा, सुबह आहर में शव मिलने से फैली सनसनी

अलग-अलग दिशा में भागे अपराधी

बताया गया कि सभी अपराधी बारी-बारी से घर में डकैती की घटना को अंजाम देकर नगदी व गहना लूट फरार हो गये. दो-दो मोटरसाइकिल पर चार-चार अपराधी अलग-अलग दिशा में भाग निकले. गोली लगने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने स्थिति को नाजुक बताया.

अपराधियों ने पहले से ही की थी रेकी

आशंका जतायी जा रही है कि सूर्यकांत कुमार के दिल्ली से घर पहुंचने की जानकारी अपराधियों को पहले से थी. दिल्ली से घर पहुंचने के महज 10 मिनट में ही घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी भी पहुंच गये थे. अपराधियों को घर के अंदर कुत्ता होने की भी जानकारी थी. अपराधियों ने घर में घुसते ही कुत्ते को कमरे में बंद कर दिया और फिर लूटपाट शुरू की. जिससे यह साफ तौर पर कहा जा रहा है कि कहीं ना कहीं आसपास के ही लोग लाइनर की भूमिका हो सकते है. फिलहाल मौके पर पहुंचकर डोरीगंज थाना व मुफस्सिल थाना घटना के संदर्भ में जानकारी जुटायी. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खांगला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें