Chhapra News : छपरा जेल हुआ छठमय, जेल में गूंज रहे हैं छठी मैया के गीत
Chhapra News : जिला मुख्यालय स्थित छपरा जेल में भी छठ पूजा का आयोजन हो रहा है. यहां कैदी छठ महापर्व का उपवास रख रहे हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
छपरा. जिला मुख्यालय स्थित छपरा जेल में भी छठ पूजा का आयोजन हो रहा है. यहां कैदी छठ महापर्व का उपवास रख रहे हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जेल में बंद महिला कैदियों के साथ-साथ पुरुष कैदी भी छठ महापर्व का उपवास कर रहे हैं. इसको लेकर जेल में बने 100 स्क्वायर फीट के कृत्रिम तालाब को पूरी तरह सजाया गया है. जेल अधिक्षक राधेश्याम सुमन ने बताया कि इस साल जेल में 50 से अधिक कैदी छठ महापर्व का उपवास कर रहे हैं. इसको लेकर जेल प्रशासन ने महिलाओं के लिए साड़ी, पुरुषों के लिए धोती और गमछा उपलब्ध कराया है.
बच्चों के लिये भी खरीदे गये कपड़े
जेल अधीक्षक ने बताया कि छठ महापर्व को लेकर सारी तैयारियों और सुविधाओं के अलावा पर्व से संबंधित शुद्धता और पवित्रता का पूरा ध्यान रखा गया है. जेल में बंद कैदियों में इस पर्व को लेकर खास उत्साह रहता है. वहीं, महिला कैदियों के साथ रहने वाले बच्चों के लिए जेल प्रशासन की तरफ से नए कपड़े खरीदे गए हैं. जो व्रती इस बार जेल से सूर्य भगवान को अर्घ देंगे, उनमें 38 महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं.कैदियों ने किया नहाय-खाय का व्रत
जेल अधीक्षक ने बताया कि चार दिवसीय अनुष्ठान के पहले दिन कैदियों ने नहाए खाए का व्रत किया. दिन में स्नान ध्यान के बाद छठ पूजा करने वाले कैदियों ने चावल, चना का दाल, लौकी की सब्जी बनाया और छठी मैया की पूजा अर्चना करने के बाद ग्रहण किया. उनके द्वारा दिए गए प्रसाद को जेल के अन्य कैदियों ने भी ग्रहण किया. कैदियों ने छठी मैया से जेल से मुक्ति और एक अच्छा इंसान बनने का मांगा वरदान. पूजा अर्चना करने के बाद सभी कैदियों ने छठी मैया की प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द जेल से मुक्ति मिल जाए और एक अच्छा इंसान बनने का अवसर मिले. कैदियों ने करीब ढाई घंटे तक छठवृतियों के साथ पूजा अर्चना की और घर परिवार के लिए अमन चैन की कामना की. सबसे बड़ी बात यह रही की पूरे जेल परिसर में छठ पूजा के गीत मीठी आवाज में गूंज रही थी, जिससे पूरा मंडलकारा परिसर छठमई हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है