छपरा. पिछले छह महीने से नगर निगम का 407 करोड़ का बजट पास कराने को लेकर नगर सरकार और पार्षदों के बीच चल रही टसन शुक्रवार को समाप्त हो गयी. बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में बजट पास हुई. इस दौरान कई ऐसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई जो शहर के लिए सर दर्द बने हुए हैं. मुख्य रूप से जलजमाव और टैक्स की समस्या. बैठक के दौरान नगर निगम के कई अधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा हुई. इनमें विभिन्न एजेंसियों के इंजीनियर भी शामिल है. बुडको के खिलाफ पूरा सदन एकजुट दिखा, और कोई भी कार्य नहीं कराने की सहमति बनी.
इन बिंदुओं पर मिली सहमति
नगर निगम बोर्ड की बैठक में सबसे पहले नगर सरकार की 407 करोड़ की बजट को सहमति दी गई. हालांकि इनमें से कई योजनाओं को हटाया गया और कई नई योजनाएं जोड़ी गयी. कई योजनाओं की राशि भी बढ़ाई गयी. इसके बाद संपत्ति कर पर ब्याज को माफ करने को लेकर ओटीएस स्कीम चलाने पर सहमति बनी. शहर में जल जमाव को लेकर लंबी देर तक चर्चा हुई. जल जमाव वाले सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द करने का निर्णय हुआ. सभी पार्षदों से सड़कों की सूची मांगी गई. विभागीय कार्य कराने को लेकर अनुमति दी गई लेकिन सभी कार्य निविदा और वेंडर के माध्यम से होंगे. हर वार्ड में 30 लाख की जगह एक करोड़ की योजना देने के लिए राशि की डिमांड करने पर सहमतिबनी. सफाई एजेंसी की कार्यों पर असंतोष व्यक्त किया गया. कर्मियों और संसाधनों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई. सफाई एजेंसी के कर्मियों के लंबित वेतन भुगतान पर सहमति बनी. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सफाई अभियान को 60 दिन का स्वच्छता अभियान घोषित किया ताकि छठ महापर्व तक लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके. सड़क और नाला निर्माण में 130 करोड़ की जगह ढाई सौ करोड़ खर्च करने पर सहमति बनी. मोहल्ला क्लीनिक, पतले सड़कों पर स्थित घरों का नक्शा भी पास करने की सहमति बनी, टैक्स में सामान्य हो इस पर भी चर्चा हुई. नल जल योजना की शिकायतों को निपटारा करने. 15000 और नए कनेक्शन देने पर सहमति बनी. योजना के कन्या अभियंता मोहम्मद हसन पर कार्रवाई की मांग की गई. हर वार्ड में 100 से 200 स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनी. वार्डों में सभी कार्य वार्ड आयुक्त के परमिशन से होंगे इसका फुल पावर महापौर ने दे दिया. शहर में है मास्ट लाइट लगाने पर सहमति बनी. बिजली पोल का सर्वेक्षण कराया जायेगा. शाह बनवारी लाल और राय रघुनाथ प्रसाद की प्रतिमा लगाने पर भी सहमति हुई. पूर्व की बैठक की संपुष्टि कुछ सुधार के साथ हुआ. सफाई एजेंसी को नियमों के ताक पर रखकर भुगतान करने के मामले में पूर्व के नगर आयुक्त पर प्राथमिक की दर्ज करने की मांग उठी.
यह भी होंगे काम
बेघरों के लिए आवास योजना के तहत 1100 घर बनवाये जायेंगे. जिनके पास जमीन नहीं है उसके लिए नगर निगम के तरफ से आवास बनाकर दिया जायेगा . अथितियों के ठहरने के लिए स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा के निर्माण एवं रख रखाव की व्यवस्था की जाएगी. व्यस्था, मुख्य रूप से शहरी गरीबो के विकास पर इस बजट का 26% खर्च करने का प्रावधान रखा गया है .मलिन बस्ती उदारीकरण, सामुदायिक भवन का निर्माण एवं मरम्मती, निगम क्षेत्र मे पुस्तकालय अध्यन केंद्र का निर्माण, छात्रों के लिए छात्रवृति योजना एवं कैरियर कॉउंसलिंग, निगम आपके द्वार योजना का शुभारम्भ, सभी पार्षद के लिए एक एक प्रिंटर का प्रावधान, निगम क्षेत्र मे प्रदुषण नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए पहल, निगम क्षेत्र मे पेड़ लगाना,निगम क्षेत्र मे शौचालय एवं प्रसाधन का व्यस्था, निगम क्षेत्र मे यात्री बस सेवा एवं पिंक ऑटो की शुरुवात, निगम क्षेत्र मे सड़को एवं पथ निर्माण एवं रख रखाव, हर घर नल योजना का प्रावधान, एम्बुलेंस, शव साधन एवं डिप फ्रिजर का क्रय, वृद्ध आश्रय स्थल योजना, 24×7 शिकायत केंद्र की व्यवस्था, निगम क्षेत्र मे सी सी टी वी कैमरा लगाना एवं डिजिटल मॉनिटरिंग रूम का निर्माण, आदि से शामिल है.नगर निगम की ओर से पास किये गये बजट के मुख्य अंश
– हर वार्ड में होगा जन सुविधा केंद्र– हर वार्ड में जिम खोलने की तैयारी
– हर वार्ड में होगा वृद्ध आश्रम– हर वार्ड में बच्चों के लिए पार्क
– गर्मी और ठंड के मौसम में प्याऊ की व्यवस्था– व्यवस्थित ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट
– जल जमाव वाले सड़कों के लिए प्रोजेक्ट– ज्यादा को रेट वाले संवेदकों को नहीं दिया जायेगा कार्य
– सभी चौक चौराहा पर लगेंगे हाई मास्ट लाइट– शहर में एंट्री गेट और साइन बोर्ड लगाए जायेंगे
– शहर के सौंदर्यीकरण पर अधिक फोकस-– सभी सरोवर और तालाबों को सुंदर बनाया जायेगा
– सभी बड़े मार्केट को व्यवस्थित किया जायेगा– टैक्स के बोझ से उबारने के लिए विचार
– निर्माण योजनाओं की क्वालिटी प्राथमिकता में रहेगी– शहर के तीन जगह पर तिरंगा लहराता हाई मास्ट लाइट लगाये जायेंगे
– निगम के कर्मियों के लिए जगह-जगह मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनाए जायेंगे– शहर के चौक चौराहों के पास महिला शौचालय का निर्माण
– सभी चौक चौराहों पर दशहरा के पहले स्थाई प्याऊ का निर्माण– जल जमाव वाले 14 सड़कों सड़कों का निर्माण कराया जायेगा
– सभी वार्डों में पीसीसी सड़क निर्माण के लिए सड़कों का चयनविकास का मार्ग खुल जाएगा
बजट पास होने के साथ ही विकास का मार्ग खुल जाएगा. अब सभी योजनाओं पर काम करने के लिए राशि की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए महापौर के माध्यम से नगर विकास विभाग और सरकार को पत्र लिखा जाएगा. नगर निगम के पास जो राजस्व है तब तक उससे काम होगा. दिखेगा. सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त, नगर निगमबजट पास हो गया है, तो अब काम भी दिखेगा
पूरे नगर निगम क्षेत्र और सभी पार्षदों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है. बजट पास हो गया है तो अब काम भी दिखेगा. लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, छपरा नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है