Chhapra News : गोपालबाड़ी में पुराने विवाद में दो पक्षों के बीच हुई चाकूबाजी में 10 लोग घायल

मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल बाड़ी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष में भिड़ गये. विवाद में हुई चाकूबाजी में दोनों पक्षों के तरफ से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:27 PM

मशरक. थाना क्षेत्र के गोपाल बाड़ी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष में भिड़ गये. विवाद में हुई चाकूबाजी में दोनों पक्षों के तरफ से 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के गोपाल बाड़ी गांव निवासी मनोज कुमार राय, चंद्रिका राय, सनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार राय, प्रभादेवी, सुशीला देवी, पूनम देवी व दूसरे पक्ष के अखिलेश यादव सोना देवी व मिथलेश राय आदि बताये जाते हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजीव कुमार अमन ने बताया कि मनोज कुमार व सनोज कुमार की स्थिति नाजुक है. दोनों घायलों को पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना के संदर्भ में एक पक्ष के घायल ने बताया कि सुबह का समय होने के कारण हम लोग शौच के लिए खेत में निकले थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के अखिलेश यादव ने चाकू से हमला कर दिया. बीच बचाव के लिए पहुंचे परिवार के अन्य सदस्यों को भी उक्त युवक के द्वारा चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया. घटना होने के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी आ पहुंचे और अखिलेश समेत उनकी माता को भी पकड़ कर चाकू से जख्मी कर दिया. वहीं घटना होने के बाद स्थानीय ग्रामीण व वार्ड पार्षद सूरज कुमार राम ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन के विवाद को लेकर 10 दिन पूर्व भी झगड़ा हुआ था. जिसके बाद बीच बचाव कर मामले को सुलझा लिया गया था. एक बार फिर गुरुवार की सुबह दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर चाकूबाजी हुई. अस्पताल में भी दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति रही. सूचना पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घटना के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की.

अस्पताल में फिर एक्टिव हुए दलाल

जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में मशरख से आये चाकू बाजी की घटना में घायल मरीज को पटना ले जाने के लिए दलाल आपस में ही भिड़ गये. एक दलाल के द्वारा जबरदस्ती अपने एंबुलेंस से पटना ले जाने की बात कही गयी. लेकिन मरीज उस पर तैयार नहीं हुए. हालांकि मौके पर पहुंची भगवान बाजार पुलिस ने बीच बचाव कर मरीज को मशरख से आये एंबुलेंस से ही पटना भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version