Chhapra News : सारण में 28 छठ घाटों को बनाया जायेगा सुविधायुक्त
Chhapra News : नगर निगम कार्यालय के महापौर कार्यालय में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी और छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने आगामी दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की.
छपरा. नगर निगम कार्यालय के महापौर कार्यालय में महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, उप महापौर रागिनी कुमारी और छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने आगामी दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगर निगम अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान महापौर ने अधिकारियों को छठ घाटों पर व्रतियों की सुविधा को लेकर साफ सफाई, पथ प्रकाश आदि अन्य बिंदुओं पर कई आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि निगम प्रशासन की ओर से दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों को लेकर एक विशेष टीम गठित की गई है. निगम क्षेत्र में सभी छठ घाटों को चिन्हित कर लिया गया है. छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है. साफ सफाई का काम भी प्रारंभ है. छठ घाटों पर व्रतियों के लिए पहुंच पथ, पथ प्रकाश, बैरिकैरिंग, अस्थाई शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की जायेगी.
सड़के होगी चकाचक, सफाई में कोई कमी नहीं
महापौर ने अधिकारियों को आदेशित करते हुए कहा कि सभी घाट पर पहुंचने वाली सड़कों की सफाई तीन टाइम होनी चाहिए.संपर्क सड़कों पर ब्लीचिंग पाउडर, चूना का छिड़काव भी किया जाए. संपर्क सड़कों की सफाई व मरम्मत कार्य जल्द शुरू की जाएगी. इसके लिए अतिरिक्त सफाई कर्मी और संसाधन लगाने का आदेश सफाई एजेंसी को दी गयी है.गोताखोर, चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाओं की रहेंगी व्यवस्थाएं
बैठक के दौरान यह बात सामने आई की कई छठ घाट काफी खतरनाक है ऐसे में गोताखोर की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया जाएगा. महिलाओं के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जाता है. सभी घाटों पर महिला व्रत धारियों के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया जाता है ताकि व्रत धारियों को अध्र्य देने के लिए कपड़ा बदलने में यह चेंजिंग रूम काम आ सके.शहर के यह है प्रमुख घाट
शहर के छोटा ब्रह्मपुर घाट,बड़ा ब्रह्मपुर घाट, वार्ड नंबर 5, 7 व वार्ड नंबर 9 चेयरमैन साहब घाट, वार्ड नंबर 11 गांधी उच्च विद्यालय घाट, वार्ड नंबर 12 धर्मनाथ मंदिर घाट,वार्ड नंबर 14 सत्यनारायण मंदिर घाट, वार्ड नंबर 16 नेवाजी टोला घाट, वार्ड नंबर 17 केदार सिंह घाट, उमानाथ मंदिर घाट, वार्ड पार्षद मुन्ना अंसारी के घर के दक्षिण घाट, सोनार पट्टी घाट, जगन्नाथ राय के घर के दक्षिण घाट, राजनाथ राय के घर के दक्षिण घाट, दहियावा डीह घाट, लक्ष्मी घाट, श्रीघाट, रावल टोला घाट ,छोटा तेलपा घाट, बिचला तेलपा घाट, बड़ा तेलपा घाट, वार्ड नंबर 42 का घाट, साई टोला तेलपा घाट, वार्ड नंबर 45 का घाट की सफाई करनी होगी. नगर निगम को अभी से ही साफ-सफाई और घाटों की मर्मती में लग जाना होगा ताकि बाद में कोई परेशानी नहीं हो. बैठक में उपनगर आयुक्त, दोनों सिटी मैनेजर, दोनों स्वच्छता पदाधिकारी और अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.सरयू नदी के 28 घाटों पर रहेगी विशेष नजर
शहर के दक्षिण में स्थित सरयू नदी के 28 छठ घाटों की संपर्क सड़कों की मरम्मत व सफाई कार्यों पर निगम का इसबार भी फोकस है. नगर निगम की ओर से इस कार्य के लिए मजदूर, जेसीबी और ट्रैक्टर को लगाया जाता है ताकि समय से पहले कार्य को पूरा किया जा सके. वहीं छठ पूजा समितियों को घाटों की सफाई जर्जर सड़क को बराबर करने के लिए जेसीबी और मजदूर देकर निगम की ओर से सहयोग किया जाता है. इस बार और बेहतर व्यवस्था की जाएगी. महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता और विधायक डॉक्टर सी एन गुप्ता ने बताया कि शहर के दक्षिण में स्थित सरजू नदी के किनारे के सभी घाट रिविलगंज प्रखंड के अंतर्गत आते है. जबकि इन घाटों पर शहर के लोग ही छठ पूजा करते हैं. घाटों की सफाई व्यवस्था सभी जगहों पर पूजा समिति की ओर से की जाती है, जबकि नगर निगम अपने क्षेत्र अंतर्गत घाटों की संपर्क सड़कों की मरम्मत स्वयं अपने मजदूरों के माध्यम से कराता है. स्थानीय समाजसेवी, पार्षद की मांग पर निगम की ओर से जेसीबी और मजदूर उपलब्ध कराया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है