Chhapra News : राष्ट्रीय लोक अदालत में 804 मामलों का हुआ निष्पादन

chhapra news : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 10:08 PM

छपरा (कोर्ट).

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार व राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन व्यवहार न्यायालय के जिला व सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष पुनीत कुमार गर्ग एवं प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार पांडेय व डीएम अमन समीर तथा पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सभी 15 बेंच के लिए प्रतिनियुक्त न्यायायिक पदाधिकारी भी मौजूद थे. उद्घाटन के उपरांत मामले के निष्पादन के लिये छपरा व सोनपुर में बने 15 बेंच में सुलह समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन शुरू किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी बैंक के ऋण मामले, दुर्घटना क्लेम, न्यायालय में लंबित फौजदारी व दीवानी मामले पारिवारिक विवाद एनआई एक्ट भू अधिग्रहण खनन विजली व पानी कर्मचारियों के वेतन व पेंशन ग्राम कचहरी तथा बीएसएनएल समेत 23684 मामले चिन्हित किये गये. इनमें न्यायालय और बैंक तथा बीएसएनएल के 804 मामलों का सुलह समझौता के आधार पर निष्पादन किया गया. निष्पादित मामलों में 60 करोड़ 70 लाख 79 हजार 784 रुपये का समझौता हुआ. जिसमें 1 करोड़ 27 लाख 11 हजार 599 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. प्राधिकार से मिली जानकारी के अनुसार लोक अदालत में चिन्हित मामलों में सबसे अधिक विभिन्न बैंकों 23173 मामले चिन्हित हुए. जिसमे 787 मामलों का निष्पादन हुआ और 60 करोड़ 7 लाख 70 लाख 34 हजार 143 रुपये का समझौता हुआ तथा 1 करोड़ 26 लाख 81 हजार 820 रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version