Chhapra News : जेपीयू में वोकेशनल और सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन कल तक
Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में आवेदन लिया जायेगा. यह आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी.
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन के लिए 30 नवंबर तक ऑनलाइन मोड में आवेदन लिया जायेगा. यह आवेदन करने की अंतिम तिथि होगी. क्योंकि इसके पूर्व 20 नवंबर तक आवेदन करने की तिथि विस्तारित की गयी थी. लेकिन छात्रहित में कुलपति के निर्देश पर पुनः तिथि को विस्तारित करते हुए 30 नवंबर तक आवेदन करने का अवसर दिया गया. दिसंबर में वोकेशनल व सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू कर देनी है. ऐसे में यह आवेदन करने का अंतिम अवसर है. विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 30 नवंबर को अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो दिसंबर को विषयवार मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. जिसके आधार पर छात्र-छात्राएं सम्बंधित कॉलेजों तथा जेपीयू के पीजी विभागों में शुरू किये गये सर्टिफिकेट व वोकेशनल कोर्स में अपना नामांकन करा सकेंगे. बीसीए, बीबीए, योग, फिश एंड फिशरीज, इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी, बीजेएमसी आदि विषयों में नामांकन को लेकर छात्र-छात्राओं में रुचि दिख रही है.
छात्रों को कैरियर संवारने का सुनहरा अवसर
कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा है कि इन कोर्सेज में पढ़ाई कर छात्र-छात्राएं अपने कैरियर को नयी ऊंचाई दे सकते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि बीसीए की पढ़ाई पूरी कर छात्र-छात्रा तुरंत अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. चूंकि जॉब मार्केट में इसकी काफी डिमांड है. उसी तरह टैली का छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स करने के बाद छात्र-छात्रा सीए फर्म सहित अन्य कई स्थानों पर आसानी से 25-30 हजार की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. विश्वविद्यालय द्वारा काफी प्रयासों के बाद इन कोर्सेज की हर जगह से मान्यता प्राप्त की गयी है और ग्रामीण परिवेश वाले इस इलाके के छात्र-छात्राओं के लिए इनमें एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है. जिससे वह अपने घर के नजदीक ही अच्छे प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई कर अपना कैरियर बना सकें.वेबसाइट पर उपलब्ध है सभी जानकारियांविश्वविद्यालय के वोकेशनल कोर्सेज के निदेशक प्रो अजीत तिवारी ने कहा कि प्रोस्पेक्टस, फी स्ट्रक्चर सहित सभी जानकारी विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि राजभवन सचिवालय एवं राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित व्यावसायिक पाठ्यक्रम तथा विभिन्न वैधानिक निकाय से अनुमोदित रोजगार पूरक सर्टिफिकेट की पढ़ाई शुरू होने से स्थानीय छात्र-छात्राओं को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन में व्यक्तिगत शैक्षणिक जानकारी के साथ ही 10वीं और 12वीं कक्षा का प्रमाण पत्र यथा आरक्षण वाले छात्रों के लिए आय एवं जाति प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा, जबकि सामान्य वर्गों के छात्रों के लिए इंटरमीडिएट के अंकों के आधार व सरकार द्वारा अनुमोदित आरक्षण के नियमों का पालन होगा.
ये प्रमुख कोर्स किये गये हैं पाठ्यक्रम में शामिलसर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत टैली, फूड प्रोसेसिंग एंड फूड टेक्नोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, वूमेन एंड जेंडर स्टडीज, योगा, ह्यूमन राइट, इंटरनेशनल रिलेशंस एंड डिप्लोमेसी, इंडियन नॉलेज सिस्टम तथा सर्टिफिकेट इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी शामिल है. जबकि व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की पढ़ाई जेपीयू से संबंंधता प्राप्त कॉलेजों में होगी. जिसमें सारण, सीवान एवं गोपालगंज के 11 कॉलेज शामिल है. व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बैचलर ऑफ मास कम्युनिकेशन, बैचलर ऑफ इंडस्ट्रियल फीस एंड फिशरीज, बैचलर इन एनवायरमेंटल साइंस, बीजेएमसी सहित अन्य कोर्स शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है