Chhapra News : अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला, हमलावर गिरफ्तार

chhapra news : अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्त के भाई ने चाकू से हमला कर एसआइ सहित दो अन्य सिपाहियों को भी जख्मी कर दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह की है. हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 9:17 PM

बनियापुर. अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर अभियुक्त के भाई ने चाकू से हमला कर एसआइ सहित दो अन्य सिपाहियों को भी जख्मी कर दिया. घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह की है. हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की प्राथमिकी एसआइ टुनटुन कुमार के बयान पर दर्ज की गयी है. जिसमें बताया गया है कि मद्यनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम के तहत दर्ज कांड के प्राथमिकी अभियुक्त हरपुर कराह निवासी नन्हकी सिंह की गिरफ्तारी के लिये गत 30 सितंबर को पुलिस गयी थी. तबतक अभियुक्त का भाई राजकपूर उग्र होकर गाली-गलौज करने लगा एवं मना करने पर घर से चाकू लेकर आया और मेरे उपर हमला कर दिया. हालांकि किसी तरह से हम चाकू के वार से बच गये. मगर उंगली में जख्म हो गया. जिसके बाद सिपाही नवीन कुमार पर भी हमला बोल दिया. जिसमें सिपाही लहूलुहान हो गये. चालक सिपाही सन्नी पर भी जानलेवा हमला कर दिया. जिससे उनके आंख में गंभीर चोट आयी. बाद में पुलिस बल के सहयोग से हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया और चाकू को भी जब्त कर लिया गया. एसआइ टुनटुन कुमार एवं चालक सिपाही का इलाज रेफरल अस्पताल में किया गया. जबकि नवीन कुमार को बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया. सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने, अभियुक्त को भगाने एवं पुलिस पर हमला करने के आरोप मे अभियुक्त राजकुमार पर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

फर्जी कागजात से ट्रक छुड़ाने थाना पहुंचे दो गिरफ्तार

मकेर. ट्रक के मालिक द्वारा फर्जी कागजात लेकर थाना से वाहन छुड़ाने की प्रयास काफी महंगा पड़ा. फर्जीवाड़ा करने के मामले में पुलिस ने ट्रक मालिक और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि मकेर कांड संख्या 89/24 में बालू ट्रक जब्ती को लेकर ट्रक मालिक के द्वारा न्यायालय से फर्जी पेपर लेकर मकेर थाना पहुंचा. ट्रक मालिक द्वारा प्राथमिकी के आइओ एसआइ मेराज खान को दिया. मेराज खान को पेपर की लिखावट, साईन, मोहर पर शंका हुई तो सत्यापन के लिए न्यायालय भेजा. जिस पर न्यायालय से पेपर को फर्जी करार दिया गया. जिसपर धोखाबाजी के मामले में ट्रक मालिक व साथ थाना आये भाई को पुलिस हिरासत लेकर पुछताछ किया. गिरफ्तार ट्रक मालिक जिले के डोरीगंज थाना के सिग्ही गांव निवासी स्व रघुनाथ राय के पुत्र मिथलेश राय व भाई रमेश राय को धोखाधड़ी के आरोप मे मकेर थाने मे काण्ड संख्या 243/24 मे प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version