Chhapra News : जेपी विवि कैंपस के तीन केंद्रों पर शुरू हुई बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा

chhapra news : बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2023-25 की परीक्षा शुक्रवार से शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई. इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित मल्टीपरपज परीक्षा भवन, साइंस ब्लॉक तथा सोशल साइंस ब्लॉक को केंद्र बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:06 PM

छपरा. बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2023-25 की परीक्षा शुक्रवार से शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त माहौल में शुरू हुई. इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित मल्टीपरपज परीक्षा भवन, साइंस ब्लॉक तथा सोशल साइंस ब्लॉक को केंद्र बनाया गया है. छपरा, सीवान व गोपालगंज के बीएड कॉलेजों में नामांकित सभी छात्रों की परीक्षा इन्हीं तीनों केंद्रों पर निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ली जा रही है.

पहले दिन कोर्स-1 के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप विषय की परीक्षा ली गयी. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के दौरान ऑब्जर्वर की टीम केंद्र का निरीक्षण कर रही है. नकल के रोकथाम को लेकर भी निर्देश दिया गया है. बीएड प्रथम वर्ष के अंतर्गत सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा 20 से 27 सितंबर तक ली जायेगी. प्रायोगिक व इपीसी 1,2,3 की परीक्षाएं विभिन्न कॉलेजों में 14 से 19 सितंबर के बीच आयोजित करा ली गयी हैं. बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा में छपरा, सीवान व गोपालगंज के बीएड कॉलेजों में नामांकित करीब 1500 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो रहे हैं. बीएड प्रथम वर्ष के अंतर्गत कोर्स वन में चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप की परीक्षा आयोजित होगी. इसके अलावे निर्धारित शेड्यूल पर कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन, लर्निंग एंड टीचिंग, लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट जेंडर, स्कूल एंड सोसाइटी तथा पेडागोग्य ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी आदि विषयों की परीक्षा होनी है.

ये है परीक्षा का शेड्यूल

20 सितंबर को कोर्स-1 के अंतर्गत चाइल्डहुड एंड ग्रोविंग अप, 21सितंबर को कोर्स-2 में कंटेम्पररी इंडिया एंड एजुकेशन, 23 सितंबर को कोर्स-3 के तहत लर्निंग एंड टीचिंग, 24 सितंबर को कोर्स-4 में लैंग्वेज एंड अक्रॉस द करिकुलम, 25 सितंबर को कोर्स-5 में अंडरस्टैंडिंग डिसिप्लिन्स एंड सब्जेक्ट, 26 सितंबर को कोर्स 6 में जेंडर स्कूल एंड सोसाइटी तथा 27 सितंबर कोर्स सात-ए में पेडागोग्य ऑफ स्कूल एंड सोसाइटी का पेपर निर्धारित है.

30 सितंबर को दो पालियों में होगी पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने पीएचडी कोर्स वर्क 2022 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. यह परीक्षा 30 सितंबर को दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. पहली पारी में रिसर्च एंड मेथाडोलॉजी की परीक्षा ली जायेगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. जिसमें पेपर-2 के अंतर्गत संबंधित विषय की परीक्षा आयोजित होगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय कैंपस में ही परीक्षा का केंद्र बनाया गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सभी पीजी विभागों को कोर्स वर्क की परीक्षा से संबंधित नोटिफिकेशन भेज दिया गया है. कोर्स वर्क की परीक्षा दो सौ अंकों की होगी. जिसमें दो पेपर शामिल होंगे. पहला पेपर 100 अंक का रिसर्च एंड मेथाडोलॉजी पर आधारित होगा. इसी पेपर में छात्रों से कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न भी पूछे जायेंगे. जबकि दूसरा पेपर मूल विषय से संबंधित होगा. परीक्षा से पूर्व सभी छात्रों को विभाग स्तर पर परीक्षा से संबंधित कोर्स मटेरियल उपलब्ध कराये गये हैं. विदित हो कि पीएचडी कोर्स वर्क में विज्ञान, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान व मानविकी के अंतर्गत भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में नामांकित छात्रों की परीक्षा होगी. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोर्स वर्क में कुल 200 अंकों के दो पेपर की परीक्षा होती है. इनमें दोनों पेपर के अंतर्गत 30-30 अंकों की इंटर्नल परीक्षा पूर्व में ही विभाग स्तर पर आयोजित करायी जा चुकी है. जिसका अंक पत्र भी परीक्षा विभाग को सबमिट कर दिया गया है. कोर्स वर्क की परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए कुल अंक में से 50 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है. दोनों पेपर मिलकर 100 अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय से शोध कर सकेंगे. कोर्स वर्क उत्तीर्ण करने के बाद छात्रों को गाइड अलॉट किया जायेगा. जिनके मार्गदर्शन में न्यूनतम तीन साल या अधिकतम सात साल की अवधि में रिसर्च पूरा करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version