एकमा. थाना क्षेत्र में स्थित नगर पंचायत एकमा बाजार में मांझी-बरौली मुख्य मार्ग एसएच-96 पर राम-जानकी मंदिर हंसराजपुर के समीप स्थित एक हार्डवेयर दुकान पर मौजूद दुकानदार के ऊपर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्डवेयर दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार की शाम पहले तो पानी स्टोरेज वाली प्लास्टिक की टंकी की कीमत पूछे. उसके बाद दुकानदार के ऊपर एक-एक करके तीन फायरिंग कर दी. लेकिन बताया गया है कि फायरिंग मिस्स हो जाने के चलते शिवांगी ट्रेडर्स नामक हार्डवेयर दुकान के संचालक शम्भू सिंह बाल-बाल बच गए. तीन फायरिंग करने के बाद भी मंसूबे में नाकामयाब होने के बाद बाइक सवार बदमाश मौका पाकर मांझी की तरफ फरार हो गए. वारदात के बाद घटनास्थल पर आसपास के दुकानदारों व ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
वारदात की सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक सह एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार तत्काल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. वारदात की जानकारी दुकान के संचालक और आसपास के लोगों से लेने के बाद एकमा थाने की पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है. वारदात के संबंध में दुकानदार व आसपास के लोगों ने बताया कि एकमा-मांझी सड़क पर बाइक सवार दो बदमाश एकमा बाजार की तरफ से हंसराजपुर स्थित इस हार्डवेयर दुकान पर जाकर बाइक को रोक दिए. बाइक का चालक हेलमेट लगाए हुए बाइक पर बैठा रह. वहीं बाइक पर पीछे बैठा युवक चेहरे पर गमछा लगाए हुए बाइक से उतर कर दुकान पर पहुंचा. इसके बाद युवक ने दुकानदार से घर में सप्लाई होने वाले पानी के स्टोरेज वाली प्लास्टिक की टंकी की कीमत पूछा. इसके बाद नकाबपोश युवक ने हार्डवेयर दुकानदार शंभू सिंह के ऊपर एक-एक करके तीन फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि दो फायरिंग मिस्स कर गई और तिसरी फायरिंग के दौरान दुकानदार आपने दुकान के अंदर जाकर पानी टंकी के कीमत अपने बड़े भाई शेखर सिंह से मोबाइल फोन पर बात कर पूछने चले गए. जिसके चलते तीसरी गोली दुकान के दरवाजे से होकर दीवार पर जाकर लगी. बदमाशों की इस फायरिंग के दौरान हंसराजपुर गांव निवासी हार्डवेयर दुकानदार शंभू सिंह बाल-बाल बच गए. इसके बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक पर सवार होकर मांझी की तरफ मौके से फरार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है