Chhapra News : छठ के दौरान सारण में नाव हादसा, 10 लड़के नदी में बहे, दो की मौत
Chhapra News : नाव पटलने के बाद नाव पर सवार 10 लोगों में से सात को बचा लिया गया, जबकि दो लोग लापता हो गए थे, जिन्हें आधे घंटे बाद निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो गई थी.
Chhapra News : छपरा. सारण जिले में छठ महापर्व के दौरान बड़ा नाव हादसा हुआ है. छपरा के तरैया थाना क्षेत्र के पंचभिण्डा में नाव पलटने से डूबकर दो युवकों की मौत हो गई. कुल 10 लड़के नाव पर सवार थे. बताया जाता है कि नाव पटलने के बाद नाव पर सवार 10 लोगों में से 8 को बचा लिया गया, जबकि दो लोग लापता हो गए थे, जिन्हें आधे घंटे बाद निकाला गया. तब तक उनकी मौत हो गई थी. घटना शुक्रवार की सुबह अर्घ्य के समय की बताई जा रही है.
छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग थे सवार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि छोटी नाव पर क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे, जिस कारण यह घटना हुई. तरैया के पंचभिण्डा गांव में सरकारी तालाब में छठ व्रतियों की काफी भीड़ थी. इस दौरान वहां लगी नाव पर गांव के 10 युवक चढ़ गए, जिसके बाद नाव अनियंत्रित हो गई और सभी लोग तालाब में डूब गए, जिसमें दो लोगों की डूब कर मौत हो गई, क्योंकि वो पानी की धार में बह गए थे और उनको बचाया नहीं जा सका था.