Chhapra News : सड़क किनारे से अज्ञात महिला का शव बरामद

chhapra news : खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के समीप खैरा मढ़ौरा मुख्य पथ स्थित सड़क किनारे गुरुवार की अहले सुबह एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 9:53 PM
an image

नगरा.

खैरा थाना क्षेत्र के रामपुर मठिया के समीप खैरा मढ़ौरा मुख्य पथ स्थित सड़क किनारे गुरुवार की अहले सुबह एक 40 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने घटना स्थल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. बरामद महिला की गर्दन पर गहरे निशान और उसके शरीर पर चोट के संकेतों से साड़ी से गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. वहीं प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि महिला कि हत्या उसके ही साड़ी से गला दबाकर की गयी और फिर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया है. हालांकि घटनास्थल से पुलिस ने एक घड़ी, मोती की माला और एक हेडफोन बरामद किया है. लेकिन महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. महिला का पहनावा और पास से मिले सामानों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने जिउतिया पर्व भी मनायी थी, यहां बताते चले की घटना के बाद खैरा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे घरेलू विवाद या पारिवारिक कलह तो नहीं है. स्थानीय निवासियों के अनुसार यह इलाका रात के समय सुनसान रहता है. लेकिन गस्ती वाहन आती जाती रहती है. इलाका सुनसान से यह संभावना बढ़ जाती है कि अपराधी ने शव को यहां लाकर फेंका है या यही पर किसी ने हत्या कर फेक कर फरार हो गया है. इन सभी बिंदुओं पर खैरा पुलिस घटना की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला को कहां से लाया गया और किन परिस्थितियों में उसकी हत्या की गयी. महिला के शव के पास मिले सामानों की भी जांच कराई जा रही है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने महिला को पहचाना हो या कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें. वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. हालांकि प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version