18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित बस कंडक्टर धराया

chhapra news : डीएम व एसपी द्वारा बालू कारोबारी के खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई का असर बालू माफियाओं पर दिखने लगा है.

छपरा. डीएम व एसपी द्वारा बालू कारोबारी के खिलाफ शुरू की गयी कार्रवाई का असर बालू माफियाओं पर दिखने लगा है. सबसे अधिक असर संबंधित विभाग के अधिकारियों पर भी दिख रहा है, जो लगातार बालू माफियाओं के विरुद्ध छापेमारी व जांच अभियान चलाकर राजस्व संग्रह में जुटा हुआ है और माफियाओं को सीधे तौर पर संदेश भी दिया जा रहा है कि अब प्रशासन की चलेगी माफियाओं की नहीं. बीते 24 घंटे में अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया था. जिसमें खनन विभाग व परिवहन विभाग के पदाधिकारी संयुक्त रूप से टीम में शामिल थे. टीम के द्वारा 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए, 16 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूली किया है. इतना ही नहीं नौ से अधिक छापेमारी और नौ एफआइआर दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

जारी रहेगी करवाई

गुरुवार को जिले के नगरा, मसरख, मड़ावरा, भेल्डी, गड़खा, डोरीगंज, परसा, खैरा, जलालपुर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया. बालू के अवैध खनन और परिवहन को लेकर जिलाधिकारी अमन समीर लगातार खनन विभाग के कार्यों की मॉनीटरिंग कर रहे और उनका सख्त आदेश है की यदि जिले में लाल बालू का परिवहन, भंडारण और खनन की सूचना मिलती है तो संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होगी. इसका कुछ ऐसा असर हुआ कि हर दिन खनन विभाग और सभी थाना क्षेत्र के अधिकारी ताबडतुर छापेमारी कर रहे हैं. यही कारण है कि अब सड़कों पर ट्रैक्टरों की भाग दौड़ में भी कमी दिख रही है और अच्छी खासी राजस्व की भी वसूली हो रही है.

अब थानावार कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें