chhapra news : सदर अस्पताल के पास अपराधियों ने की फायरिंग

chhapra news : सदर अस्पताल परिसर के पास रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों व दलालों द्वारा फायरिंग की गयी. जिसके बाद लोग दहशत में हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 15, 2024 8:48 PM

छपरा. सदर अस्पताल परिसर के पास रविवार की सुबह असामाजिक तत्वों व दलालों द्वारा फायरिंग की गयी. जिसके बाद लोग दहशत में हैं. विदित हो कि दलालों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर एक महीने के अंदर दूसरी बार फायरिंग की घटना हुई है. अस्पताल में दलालों का वर्चस्व कायम है. दलालों के ही दो गुटों के बीच अक्सर फायरिंग की घटना होते रहती है. लेकिन इस पर अब तक भगवान बाजार पुलिस के द्वारा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गयी है. रविवार की सुबह अस्पताल परिसर के पास दलालों के द्वारा तीन राउंड हवाई फायरिंग की गयी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा अस्पताल के गेट के समीप लगने वाले चाय दुकानदार से पूछताछ की गयी तो वह डर से अपनी दुकान बंद कर भाग गया. इस संदर्भ में पूछे जाने पर भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग के संदर्भ में जानकारी जुटायी जा रही है. फायरिंग की घटना के बाद दुकानदार व व्यवसायी भी खौफ में है. इस संदर्भ में पूछे जाने पर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक मेराज आलम ने बताया कि हम लोगों को भी फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है. सीसीटीवी से बचकर करते हैं फायरिंग : एक ओर जहां दहशत फैलाने को लेकर बार-बार फायरिंग की घटना तो अंजाम दिया जा रहा है तो वहीं अस्पताल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से बचकर फायरिंग की घटना की जा रही है. जिससे पुलिस को भी काफी परेशानी हो रही है. हालांकि पुलिस फायरिंग के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर कार्रवाई करने में जुट गयी है.

कार्रवाई नहीं होने से बढ़ रहा दलालों के मनोबल

डीएम अमन समीर द्वारा 15 दिन पहले ही अस्पताल में निरीक्षण किया गया था. इस दौरान दलालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी थी. लेकिन तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ कर अगले दिन छोड़ दिया. इससे उनका मनोबल और बढ़ गया है. दलाल पूरी तरह से समझ चुके हैं कि फायरिंग की घटना को पुलिस गंभीरता से नहीं लेती है और बार-बार पूछताछ कर छोड़ देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version