Chhapra News : वायरल पीड़ितों की संख्या बढ़ी, ओपीडी में जुट रही मरीजों की भीड़
chhapra news : मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार इन दिनों आम समस्या हो गयी है. दिन की कड़ी धूप से लोग असहज महसूस कर रहे हैं.
छपरा. मौसम में बदलाव के कारण सर्दी, खांसी, बुखार इन दिनों आम समस्या हो गयी है. दिन की कड़ी धूप से लोग असहज महसूस कर रहे हैं. जबकि बीच में कभी-कभी सुबह व देर शाम में हल्की सिहरन हो रही है. सदर अस्पताल के ओपीडी समेत सभी निजी क्लिनिको में भी वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. सदर अस्पताल में प्रतिदिन छह से सात सौ मरीज रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. जिसमें से 50 फीसदी मरीज वायरल से पीड़ित होकर पहुंच रहे हैं. अस्पताल में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार दिख रही है. कई मरीजों में तेज पेट दर्द व तेज बुखार की शिकायत भी मिल रही है. वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने बताया कि मौसम में बदलाव के साथ कई बीमारियां असर कर रही हैं. वहीं इस समय खान-पान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है. ज्यादा तेल मसाला का सेवन लोग ना करें. फल सब्जी की मात्रा भोजन में अधिक रखें, साफ पानी का उपयोग जरूरी है.मौसम का असर स्कूली बच्चों पर भी दिख रहा है. स्कूल से लौटते ही बच्चों में आंखों में जलन, बुखार, सर्दी, खांसी, पेट दर्द, थकान की शिकायत आ रही है. खासकर दोपहर में कड़ी धूप के बीच घर लौट रहे बच्चे मौसम के असर से तुरंत वायरल की चपेट में आ जा रहे हैं. सदर अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप कुमार यादव ने बताया कि छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना होगा. खासकर स्कूल से लौटते समय उन्हें धूप से बचायें और घर आते ही तुरंत ठंडा पानी ना पिलाएं. छोटे बच्चों को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा. वहीं बाहरी जंक फूड से भी परहेज करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है