Chhapra News : सारण के 427 सरकारी शिक्षकों का डाटा मिसमैच, मचा हड़कंप
Chhapra News : राज्य मुख्यालय से 427 शिक्षकों के बारे में एक पत्र क्या आया, सारण के पूरे शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है. यह उन शिक्षकों की संख्या है, जिन्होंने इ-शिक्षा पोर्टल पर अपने बारे में जानकारी दी है, लेकिन इनका नेचर ऑफ अपॉइंटमेंट और टाइप ऑफ टीचर का डाटा मैच नहीं कर रहा है.
मुख्यालय से सूची आने के बाद डीपीओ ने शिविर के माध्यम से मांगी जानकारी
इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर शिक्षकों ने डाली है अपने बारे में जानकारी
छपरा. राज्य मुख्यालय से 427 शिक्षकों के बारे में एक पत्र क्या आया, सारण के पूरे शिक्षा जगत में हड़कंप मच गया है. यह उन शिक्षकों की संख्या है, जिन्होंने इ-शिक्षा पोर्टल पर अपने बारे में जानकारी दी है, लेकिन इनका नेचर ऑफ अपॉइंटमेंट और टाइप ऑफ टीचर का डाटा मैच नहीं कर रहा है. ऐसे में विभाग ने इन शिक्षकों के बारे में पूरी डिटेल मांगी है और साथ ही गड़बड़ियों को दुरुस्त करने का आदेश दिया है. शिविर के माध्यम से ली जाएगी जानकारीजिन शिक्षकों की सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना धनंजय पासवान को प्राप्त हुई है उन शिक्षकों के डाटा मिसमैच से संबंधित 11 पन्नों की जानकारी ऑफलाइन ली जाएगी और फिर उसे ऑनलाइन किया जाएगा. इसके लिए दो दिनों की शिविर डीआरसीसी पर लगायी जा रही है. इस शिविर में आकर शिक्षक मांगी गई पूर्ण जानकारी को जमा करेंगे और मौके पर ही उनके डाटा मिसमैच से संबंधित त्रुटियों को दूर किया जाएगा.इन प्रखंडों की शिविर इस दिन
अमनौर, एकमा, गड़खा, इसुआपुर, जलालपुर, बनियापुर, लहलादपुर , छपरा सदर, गरखा, दरियापुर के लिए शिविर 18 सितंबर को सुबह 10 से शाम को पांच बजे तक लगेगा. इसी तरह मकर मांझी, मड़ावरा, मसरख, नगरा पानापुर, परसा, रिबेलगंज, सोनपुर और तरैया के लिए शिविर 19 सितंबर को सुबह 10 से शाम पांच बजे तक लगेगा.क्या कहते हैं अधिकारी
घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह डाटा मिसमैच का मामला है. शिविर के माध्यम से सब कुछ दुरुस्त कर लिया जाएगा.धनंजय कुमारपासवान, डीपीओ ,स्थापना, सारण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है