Chhapra News: बांसवारी में मिला नाबालिग का शव, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

Chhapra News: सारण जिले में एक नाबालिग का शव बांसवारी में मिला है. यह घटना नगरा थाना क्षेत्र के अरवा नवलपुर टोले गांव की है. इस मामले में पुलिस चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

By Radheshyam Kushwaha | November 27, 2024 2:49 PM

Chhapra News: सारण जिले के नगरा थाना क्षेत्र के अरवा नवलपुर टोले गांव में मंगलवार को बांसवारी में एक 13 वर्षीय नाबालिग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान अरवा नवलपुर टोले गांव के ही दशरथ साह का 13 वर्षीय पुत्र राजन कुमार के रूप में की गयी है. यह नाबालिग आठवीं का छात्र बताया जाता है. नाबालिग लड़का की पहचान के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी अनुसार मंगलवार को जब कुछ लोग बांसवारी की ओर शौच के लिए गए तो मृतक को देखा. गांव वालों ने नगरा पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर नगरा थाना की पुलिस ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.

आक्रोशित परिजनों ने टायर जलाकर जाम की सड़क

हालांकि घटना के बाद गुस्साए लोगों ने नगरा चौक पर पहुंचकर लगभग एक घंटा टायर जलाकर आगजनी करते हुए जाम कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर सदर इंस्पेक्टर किरण शंकर, एसडीपीओ राजकिशोर सिंह ने नगरा चौक पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और किसी भी तरह सड़क जाम कर रहे व आगजनी कर रहे लोगों को शांत कराया. वहीं मृतक की मां अनीता देवी ने नगरा थाने में आवेदन देकर दो युवकों को नामजद व कुछ अन्य को अभियुक्त बनाया है.

हत्या का आरोप

उन्होंने आरोप लगाते हुए आवेदन में कहा है कि वे लोग उनके बेटे को मामूली बात पर जान से मारने की धमकी देते थे. मृतक की मां ने बताया कि रात्रि में बुलाकर गांव का ही युवक ले गया था. लेकिन देर रात होने के बाद भी मेरा पुत्र नहीं लौटा, जिसके बाद सभी जगह खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ आता पता नहीं चला. फिर मंगलवार को बांसवारी से लाश बरामद हुई. गांव के युवकों ने ही मेरे बेटे को गला घोंटकर मार डाला है. युवक दो भाइयों में से छोटा था.

Also Read: Gaya News : गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली कई ट्रेनों का रूट बदला, यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ें ये खबर

कार्रवाई में जुटी पुलिस

इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों के तरफ से आवेदन प्राप्त है. हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version