chhapra news : जिलास्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी का हुआ उद्घाटन
chhapra news : भारत सरकार, संचार मंत्रालय, डाक विभाग सारण प्रमंडल द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिल्या पैक्स-2024 का उद्घाटन सह गौतम स्थान पर विशेष आवरण का विमोचन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह सभागार किया गया.
छपरा.
भारत सरकार, संचार मंत्रालय, डाक विभाग सारण प्रमंडल द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिल्या पैक्स-2024 का उद्घाटन सह गौतम स्थान पर विशेष आवरण का विमोचन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह सभागार किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. जय प्रकाश, प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमंडल ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र व पौधा देकर उनका स्वागत किया. केन्द्रीय विद्यालय छपरा के विद्यार्थियों ने स्वागत गान व सरस्वती वंदना, गर्ल्स स्कूल छपरा के छात्राओं ने स्वास्ति वचन प्रस्तूत किया. प्रवर डाक अधीक्षक ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद सारण स्थित गौतम स्थान पर विशेष आवरण का विमोचन अतिथियों ने किया गया. ज्ञात हो कि गौतम स्थान बिहार के सारण जिले में पवित्र नदी सरयू जिसे घाघरा नदी भी कहा जाता है के तट पर स्थित है. ऐसी मान्यता है कि यह वह स्थान है जहां भगवान श्रीराम ने अपने पूज्य गुरु विश्वामित्र के साथ जनकपुर जाते समय संत गौतम ऋषि की पत्नी देवी अहिल्या का उद्धार किया था और उन्हें चट्टान से स्त्री में बदल दिया था. ज्यूरी सदस्य व डाक महाध्यक्ष, उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर ने अपने संबोधित भाषण मे फिलाटेली के महत्वों को बताया कि डाक टिकट ज्ञान का भंडार है .डाक टिकट के रंग विरंगी दुनिया के माध्यम से भारत के कला, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक संरचना व विशिष्ट व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. डाक महाध्यक्ष ने समारोह मे आए लोगों खासकर बच्चों से अपने शौक मे फिलाटेली को शामिल करने की अपील की. मुख्य अतिथि द्वारा प्रेक्षागृह के आर्ट गैलेरी मे डाक टिकट प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काट कर किया गया. इस अहिल्यापेक्स 2024 डाक प्रदर्शनी में बिहार व उत्तर प्रदेश से आए फिलाटेलिस्टों के द्वारा विभिन्न थिमों पर जारी डाक टिकटों के संकलन को सौ से अधिक फ्रेमो में प्रदर्शन हेतु लगाया गया है. दीपक साह, सहायक डाक अधीक्षक, मढ़ौरा अनुमंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. इस अवसर पर पवन कुमार, वरीय डाकपाल, प्रधान डाकघर छपरा, श्रीमरुत नन्दन, उपअधीक्षक, सारण प्रमण्डल छपरा अमित कुमार पाठक, वरीय प्रबन्धक दीपक साह, सहायक डाक अधीक्षक, मढ़ौरा अनुमंडल डाक निरीक्षक पीएसपी श्रीवास्तव, प्रभाष कुमार रंजन, संतोष कुमार उराव आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है