Chhapra News : बादलों की गरज के बीच हल्की बारिश से खिले किसानों के चेहरे, धान को भी मिली संजीवनी
chhapra news : एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद सारण और आसपास के इलाकों में मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली.
छपरा. सारण जिला मुख्यालय में रहने वाले लोगों को इन दिनों भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. एक तो उमस भरी गर्मी उस पर से जिले में हर समय बिजली की कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी थी. लेकिन लगभग एक हफ्ते के लंबे इंतजार के बाद सारण और आसपास के इलाकों में मंगलवार की रात और बुधवार की सुबह बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट होने से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. सबसे पहले तो मंगलवार की रात कूल कूल बीती. वहीं बुधवार की सुबह भी मौसम सुहावना था. बारिश से आम लोगों को राहत और किसानों की चाहत पूरी हुई. लेकिन शहर वासियों के लिए परेशानी वाला दिन रहा. बारिश के कारण कहीं कीचड़ तो कहीं जलजमाव लोग परेशान हो गये हैं, इसका समाधान नहीं हो रहा है.
मौसम हुआ कूल, तो लोगों ने ली राहत की सांस
जिला मुख्यालय में लंबे समय से चल रही उमस और भीषण गर्मी के बाद 24 सितंबर की रात को गरज-चमक के साथ बारिश ने लोगों को राहत दी. रात 12:00 के बाद हल्की बूंदाबांदी और ठंडी हवाओं ने गर्मी से झुलस रहे लोगों को चैन की सांस दी. इस बीच कई बार बिजली आई और गयी लेकिन कोई फर्क नहीं क्योंकि मौसम कूल कूल हो गया था. आसमान में बिजली भी खूब चमकी और रात 11 बजे के बाद तेज आंधी के साथ भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो गया था. कई इलाकों में देर रात तक बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया. 25 सितंबर की सुबह से ही छपरा में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल चुका था ठंडी हवाओं के साथ आसमान में घने बादल छाए हुए थे. मौसम विभाग के अनुसार,अगले कुछ दिनों तक यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है. यानी सारनवासियों को राहत मिलेगी. किसानों को भी फायदा होगा.अच्छी बारिश के मिले संकेत
कई दिनों के बाद शुरू हुई बारिश को लेकर या कहा जा रहा है कि अभी बारिश की बूंदे पड़ेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र और चक्रवातीय परिसंचरण के कारण मौसम में यह बदलाव आया है. इसके साथ ही, राजस्थान से मॉनसून की विदाई भी शुरू हो चुकी है, जिससे बिहार में बारिश की संभावना बढ़ी है. यानी कुल मिलाकर सारण के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है लेकिन डर यह भी है कि यह बारिश यदि दशहरा तक जारी रहा तो दशहरा का मजा किरकिरा हो जाएगा. मौसम विभाग ने 30 सितंबर तक सारण सहित बिहार के कई इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान लगाया है. अब तो देखने भर बाकी है की मौसम विभाग का अनुमान कितना सच साबित होता है.धान फसल के लक्ष्य को प्राप्त करेगा सारण
जिला कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार कई दिनों के बाद बारिश हुई है, इससे कम से कम मिट्टी में नमी आई है इसका फायदा किसानों को मिलेगा. यदि बारिश जारी रही तो काफी लाभ होगा. सारण में 97000 हैकटेयर में धान की खेती का लक्ष्य. विभाग का दावा है कि यह प्राप्त हो जाएगा. वैसे इस बारिश से किसान काफी खुश है. वह उम्मीद में है कि अभी और बारिश होगी.नगर निगम की बढ़ी परेशानी
एक तरफ जहां बारिश से किसानों को राहत मिली है. वहीं छपरा नगर निगम के लोगों को कई मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. हल्की बारिश में कई मोहल्ले की सड़क डूब गए हैं. कहीं कीचड़ है तो कहीं सड़ांध है. लोग परेशान है और नगर निगम के खिलाफ बोलने से परहेज नहीं कर रहे हैं. क्योंकि नगर निगम की तैयारी इस बार अच्छी नहीं रही है.क्या कहते हैं पदाधिकारी
बारिश बहुत ज्यादा नहीं हुई है लेकिन जितनी हुई है उसे खेतों में नमी लौट आई है और किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं धान के लिए जो लक्ष्य निर्धारित है वह प्राप्त हो जाएगा. अभी और बारिश का अनुमान है.श्याम बिहारी सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, सारणकोई परेशानी शहर वासियों को नहीं होगी. बोर्ड की बैठक के बाद बहुत कुछ निर्णय लिया गया है जिसका असर देखने को मिलेगा. कीचड़ ,पानी और जल जमाव से निजात भी मिलेगा..
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम छपराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है