Chhapra News : खेत की घेराबंदी के लिए लगाये गये बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की गयी जान
chhapra news :भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया. जब अपनी पोती के साथ धान के खेत में जंगल साफ करने गये एक किसान की मौत करेंट से हो गयी.
भेल्दी (अमनौर). भेल्दी थाना क्षेत्र के भेल्दी गांव में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया. जब अपनी पोती के साथ धान के खेत में जंगल साफ करने गये एक किसान की मौत करेंट से हो गयी. मृतक भेल्दी गांव निवासी 65 वर्षीय किशोर साह बताए जाते हैं. इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किशोर साह गुरुवार की सुबह अपनी पोती सिमरन कुमारी के साथ गांव के ही धान के खेत में घास साफ करने गये थे. जहां उनके पड़ोस के खेत में जानवर से बचने के लिए बिजली का तार लगाया हुआ था, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी. अपने खेत में घास साफ करने के दौरान ही अचानक विद्युत करंट स्पर्श हो गया. अचानक स्पर्श होने से वह चिल्लाने लगे यह देख उनकी पोती रोते हुए शोर मचाने लगी. इसके बाद वहां भारी भीड़ जुट गयी, लोग बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाते तब तक किशोर साह की मौत हो गयी थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस खेत में बिजली का तार लगाया गया था वहां पास के ही पोल से सीधे प्रवाहित हो रहा था. उसमें पहले भी फंसकर जंगली जानवर की मौत हो गई थी. इसके बावजूद वहां से बिजली का तार नहीं हटाया गया था. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. इस मामले में अब तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री की अचानक मौत नयागांव. अंबाला से हाजीपुर की ओर अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे एक यात्री की गाड़ी संख्या 15 708 में अचानक मृत्यु हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सोनपुर रेलवे स्टेशन पर रेल मंडल चिकित्सालय की मेडिकल टीम तुरंत पहुंची. डॉक्टरों ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान योगेंद्र पासवान के रूप में हुई, जो वैशाली जिले के देसरी थाना अंतर्गत भीखनपुर गांव के निवासी थे. योगेंद्र पासवान लीवर की बीमारी से पीड़ित थे, और इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने से उनकी मृत्यु हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के भतीजे, अमरजीत कुमार पासवान, ने सोनपुर रेल थाना में आवेदन देकर सूचना दी. आवेदन में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया और योगेंद्र पासवान के शव को लेकर अपने गांव चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है