19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : बालू पासिंग कराने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने पकड़ा

chhapra news : जिले में बालू के अवैध खनन व बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत डोरीगंज थाना क्षेत्र से बालू पासिंग गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

छपरा

. जिले में बालू के अवैध खनन व बालू माफियाओं के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत डोरीगंज थाना क्षेत्र से बालू पासिंग गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने इस संदर्भ में अपने कार्यालय परिसर में पत्रकार वार्ता आयोजित की. जिसमें उन्होंने बताया कि गत 12 सितंबर की रात्रि में बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण को लेकर विशेष समकालीन अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. जिसके अंतर्गत 12 ट्रक व चार ट्रैक्टर को जब्त करते हुए कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था एवं इस संदर्भ में विभिन्न थाना में 13 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके बाद पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ और सख्ती बढ़ाते हुए कार्रवाई में जुट गयी थी. इसी क्रम में 13 सितंबर की देर रात्रि एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआइटी की विशेष टीम गठित कर बालू के अवैध परिवहन में संलिप्त पासिंग गैंग के विरुद्ध छापेमारी की गयी. जिसमें गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें डोरीगंज थाना क्षेत्र के मेहरौली के राजकुमार सिंह, लोदीपुर के मुकेश कुमार, नीरज कुमार, निलेश कुमार तथा चिरांद के नीरज मांझी शामिल हैं.

व्हाट्सएप पर मंगाते थे वाहनों का नबंर व फोटो : गिरफ्तारी के बाद इन सभी के मोबाइल को बरामद करते हुए जब जांच की गयी तो व्हाट्सएप चैट से पता चला कि वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंबर और फोटो प्राप्त करके उनके द्वारा अवैध बालू वाहनों को पास कराया जाता था और इसके लिए वाहन मालिकों से रूपये भी लिए जाते थे. इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. एसपी ने बताया कि पूरे जिले में बालू के अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं के खिलाफ पुलिस विशेष अभियान चला रही है. वहीं पुलिस को रात्रि गश्ती करने का भी निर्देश दिया गया है. जिससे रात के समय ट्रैकों के अवैध रूप से परिवहन पर भी अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें