Chhapra News : सोनपुर में बाढ़ के पानी में डूबे चार लोगों का शव बरामद

chhapra news : सोनपुर में नाव हादसा में डूबे चार लोगों समेत बाढ़ के पानी में डूबने से कुल पांच लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 10:15 PM

सोनपुर. सोनपुर में नाव हादसा में डूबे चार लोगों समेत बाढ़ के पानी में डूबने से कुल पांच लोगों की मौत हो गयी. बीते गुरुवार की देर रात थाना क्षेत्र के जैतिया पावर ग्रिड के पास आये बाढ़ के पानी में चल रहा नाव बिजली के पोल के संपर्क में आ गया. इसमें नाविक सहित 16 लोग पानी में डूब गये. इनमें से 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था, जबकि अन्य चार लोगों की तलाश की जा रही थी. जिनका शव शुक्रवार को बरामद किया गया.

सबलपुर दियरा में पानी में डूबने से युवक की हुई मौत

वहीं एक व्यक्ति की मौत सबलपुर दियरा में पानी में डूबने से हो गयी. सोनपुर में हुए नाव हादसे के दूसरे दिन जिन चार लोगों शव बरामद किया गया. उनकी पहचान सबलपुर व दियारा क्षेत्र के मुकेश कुमार, नागेंद्र राय, मृत्युंजय राय व भीष्म कुमार के रूप में की गयी है. यह चारों उसी नाव पर सवार थे. जिस नाव से 16 लोग गुरुवार की शाम अपने घर गंगाजल बबुरबानी जा रहे थे. इसी बीच नाविक से बांस की लग्गी बिजली के तार से सट गयी. करेंट के झटका लगते ही नाव पर भगदड़ मच गया और नाव पलट गयी. करेंट लगने से भूषण राय घायल हो गए, जबकि चार लोग पानी के तेज बहाव के कारण बह गये थे. जबतक कोई कुछ कर पाता तब तक कुल चार लोग लापाता हो चुके थे. शेष लोग किसी तरह से जान बचा कर सुरक्षित बच निकले. घायल भूषण राय का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर मे कराया गया. लापाता लोगों की खोज में एसडीआरएफ की टीम गुरुवार शाम से ही लग गयी थी. एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों को ढूंढने के लिए लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी.शव मिलने में हो रही देरी से लोगों में देखी जा रही थी नाराजगी

वहीं मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी एकत्रित हो गयी. शव मिलने में हो रही देरी से लोगों में नाराजगी देखी जा रही थी. लोग पुलिस-प्रशासन के खिलाफ आक्रोश प्रकट कर रहे थे. जिसके कारण पुलिस-प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. धर्मेन्द्र राय और अशोक शर्मा के साथ साथ अन्य लोगों के नाराजगी का सामना स्थानीय पुलिस प्रशासन को करना पड़ा. इन लोगों का कहना है कि प्रशासन यह सब जानते हुए भी की हर साल लगभग दियारा इलाके में बाढ़ को आना ही है. इसके बावजूद इसकी रोकथाम की तैयारी नहीं की गयी. अगर प्रशासन अलर्ट रहता तो नदी के जल स्तर बढ़ने और बाढ़ आने से होने वाली क्षति को रोका जा सकता था. सोनपुर पुलिस ने बताया कि नाव हादसे में लापता लोगों का शव बरामद कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं दूसरी ओर सबलपुर दियरा में भी एक व्यक्ति की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सबलपुर निवासी 46 वर्षीय रणधीर कुमार के रूप में की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version