chhapra news : बिना इजाजत के यूट्यूब देखकर गॉल ब्लाडर का कर दिया ऑपरेशन

chhapra news : गड़खा थाना अंतर्गत एक निजी क्लीनिक में चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक किशोर की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:20 PM
an image

छपरा. गड़खा थाना अंतर्गत एक निजी क्लीनिक में चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव का चंदन साह का पुत्र कृष्ण कुमार उर्फ गोलू बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के क्रम में परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले चार दिनों पहले कृष्ण की तबीयत खराब हो गयी थी. जिसके बाद उसे गड़खा थाना अंतर्गत एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. वहीं दो दिनों तक इलाज के बाद सब कुछ सामान्य था तभी चिकित्सक के द्वारा गॉल ब्लाडर में स्टोन बताते हुए ऑपरेशन की बात कही गयी. हालांकि परिजनों ने अभी ऑपरेशन के लिए कुछ कहा भी नहीं था कि चिकित्सक ने अपने मन से किशोर का ऑपरेशन कर दिया. परिजनों ने कहा कि चिकित्सक के पास ऑपरेशन करने की प्रक्रिया की पूरी जानकारी नहीं थी. ऐसे में उसने यूट्यूब पर देखकर ऑपरेशन किया है. जिसके बाद देर रात उसकी मौत हो गयी. वहीं मौत के बाद चिकित्सक व कंपाउंडर की मिली भगत से परिजनों को बिना जानकारी दिये शव को मीठापुर पटना के निजी नर्सिंग होम में भेज दिया गया. हालांकि परिजनों को जब जानकारी मिली तो वह पटना के लिए निकल गये. परिजनों के दबाव के कारण चिकित्सक फिर परिजनों को बिना बताये शव को वही छोड़कर भाग आया. जब परिजन पटना के लिए जा रहे थे तभी दूसरी गाडी से कम्पाउंडर शव को लेकर आ रहा था. तभी बीच रास्ते में परिजनों ने घेर लिया और शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाने को सूचित कर दिया. पुलिस भी मामले की जांच मे जुटी है. हालांकि गड़खा थाना से सम्पर्क किया गया लेकिन उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version