Chhapra News : किराना दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
Chhapra News : थाना क्षेत्र के सिकटी गांव में सोमवार सुबह लगभग चार बजे एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने समय रहते आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था.
परसा . थाना क्षेत्र के सिकटी गांव में सोमवार सुबह लगभग चार बजे एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने समय रहते आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक अधिकांश सामान नष्ट हो चुका था. घटना सुबह चार बजे के करीब बताइ जाती है. जब ग्रामीणों ने देखा कि विनय कुमार सिंह, गुड्डू सिंह की किराना दुकान से धुआं निकल रहा है. उन्होंने तुरंत दुकान मालिक को फोन पर सूचित किया. विनय कुमार सिंह ने बताया, जैसे ही सूचना मिली, मैं तुरंत दुकान पर पहुंचा. वहां देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी और सामान धू-धू कर जल रहा था. स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और मोटर पंप की मदद से घंटों मेहनत कर आग पर काबू पाया. हालांकि, जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया था.
त्योहारों के लिए लाया था नया सामान
विनय कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए उन्होंने अपनी दुकान के लिए बड़े पैमाने पर किराने का सामान मंगवाया था. लेकिन आग की चपेट में आकर सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ. घटना की सूचना मिलते ही सीओ चंदन कुमार ने मौके पर अधिकारियों को भेजा और जांच शुरू करवाई. उन्होंने कहा, “घटना की जांच कराई जा रही है, और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. दुकान में आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद उचित सहायता और मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना इलाके में त्योहार के समय एक बड़ा झटका साबित हुई है, जिससे न केवल दुकान मालिक बल्कि पूरे गांव के लोगों को भी चिंता का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है