Chhapra News : तालाबंदी और प्रदर्शन के बाद जीविका दीदियों की हड़ताल शुरू

chhapra news : प्रखंड स्थित जीविका कार्यालय व शक्ति केंद्र दोनों जगहों पर अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जीविका शक्ति केंद्र में ताला भी जड़ दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:06 PM
an image

दरियापुर

. प्रखंड स्थित जीविका कार्यालय व शक्ति केंद्र दोनों जगहों पर अपनी मांगों को लेकर जीविका दीदियों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जीविका शक्ति केंद्र में ताला भी जड़ दिया. इसके बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चली गयी. ज्ञात हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सभी जीविका दीदी पहले शक्ति केंद्र पर पहुंचीं. वहां एक बैठक की. इसके बाद शक्ति केंद्र में तालाबंदी कर प्रदर्शन शुरू शुरू कर दिया. फिर सभी जीविका दीदियां नारेबाजी करती हुई जीविका कार्यालय पर पहुंच गयी और वहां भी प्रदर्शन शुरू कर दिया. जीविका दीदियों ने बताया कि उनसे बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जाता है. फिर भी उनका मानदेय काफी कम है. जीविका दीदियों ने जीविका के अधिकारियों पर प्रताड़ित करते का भी आरोप लगाया. जीविका दीदियों ने सरकार से दस सूत्री मांग की. उनकी मांगों में पांच लाख का दुर्घटना बीमा देने, दो लाख का मेडिकल क्लेम देने, 25 हजार रुपये वेतनमान करने, 60 वर्ष की नौकरी पक्की करने आदि मांगें शामिल हैं. जीविका दीदियों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाएंगी हड़ताल जारी रहेगा. प्रर्दशन का नेतृत्व प्रीति कुमारी व आशा देवी ने संयुक्त रूप से किया. नीति देवी, इंदु देवी, उर्मिला देवी, पार्वती देवी, अनिता देवी, पूजा कुमारी, कविता कुमारी, रेखा कुमारी, गीता देवी, बेबी कुमारी आदि ने प्रर्दशन में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version