23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : सभी बड़ी सड़क योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज

Chhapra News : सारण में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न बड़ी परियोजनाओं के लिये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

छपरा. सारण में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न बड़ी परियोजनाओं के लिये भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. मुख्यरूप से भारत माला परियोजना के तहत एन एच-139 डब्ल्यू, गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर पश्चिम में नये छह लेन पुल निर्माण, राम-जानकी मार्ग, रिविलगंज बाईपास, शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड परियोजना के लिये किये जा रहे भू-अर्जन कार्य की समीक्षा की गयी.

जेपी सेतु के समानांतर पुल के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू

गंगा नदी पर जेपी सेतु के समानांतर पश्चिम में नये छह लेन पुल निर्माण परियोजना के तहत छह राजस्व ग्राम में कुल 5.6 हेक्टेयर रैयती भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. इस परियोजना के एलाइनमेंट में पड़ने वाली सभी सरकारी भूमि का दखल परियोजना के लिये प्राधिकृत एजेंसी को दिया जा चुका है. रैयती भूमि के भूअर्जन की प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने का निदेश दिया गया.

अधिकारी फील्ड में रहकर करें काम

जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि भू-अर्जन की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिये जिला भूअर्जन कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी लगातार फील्ड में जायेंगे तथा सभी संबंधित सीओ सक्रिय भूमिका निभायेंगे. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता सदर तथा भू-अर्जन कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे.

रिविलगंज बाइपास के लिए 343 जमीन मालिकों को दिया गया मुआवजा

रिविलगंज बाईपास के लिये 14 राजस्व ग्राम के 557 पंचाटियों से लगभग 30.7 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा रहा है. इनमें से 343 द्वारा मुआवजे का भुगतान प्राप्त कर लिया गया है.शेष को भी जल्द से जल्द भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया.

राम-जानकी पथ के लिए 541 मालिकों की ली जायेगी जमीन

राम-जानकी पथ परियोजना के लिये जिला के 8 राजस्व ग्राम के 541 पंचाटियों की लगभग 23 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा रहा है. इनमें से 228 पंचाटियों ने मुआवजे का भुगतान प्राप्त कर लिया है. शेष को विशेष कैम्प लगाकर भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.

शेरपुर दिघवारा रिंग रोड परियोजना के लिए तीन गांवों की ली गयी जमीन

शेरपुर-दिघवारा रिंग रोड परियोजना के तहत जिला के 3 राजस्व ग्राम के 256 पंचाटियों से 22.25 हेक्टेयर भूमि का अर्जन किया जा रहा है. इनमें से 29 द्वारा मुआवजे का भुगतान प्राप्त किया गया है. शेष को अविलंब भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें