छपरा. त्योहार आते ही ठगी करने वाला गिरोह भी शहर में सक्रिय हो गया है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र से पुलिस ने कागज का बंडल देकर नोट की ठगी करने वाले गिरोह के एक सहयोगी टेंपो चालक को टेंपो सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र सुनील कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह बलिया से छपरा पहुंचे सूरज कुमार को इन शातिर गिरोहों ने अपना शिकार बनाते हुए कागज का बंडल देकर नोट का बंडल लेकर फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त टेंपो की पहचान कर टेंपू चालक को घटना में उपयोग करने वाले टेंपो सहित गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही घटना में अन्य अभियुक्तों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है.
भोले भाले लोगों को फंसा कर देते है घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार गिरोह काफी शातिर है और त्योहार आते ही यह शहर से लेकर जंक्शन तक काफी सक्रिय हो जाता है. जंक्शन से उतरने के क्रम में ही यात्रियों से मेलजोल बढ़ाते हैं और उसके बाद ठगी कर फरार हो जाते हैं. सबसे पहले गिरोह का एक सदस्य लोगों से दोस्ती करता है. फिर दूसरा सदस्य वहां जाकर ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति के पास नोट जैसे दिखने वाला कागज का एक बंडल गिरा देता है. उक्त व्यक्ति लालच में फंसकर गड्डी उठाकर जेब में रख लेता है. उसके बाद गिरोह का एक दूसरा सदस्य वहां पहुंचता है और अपने नोट की बंडल गिरने की बात कह व्यक्ति की तलाशी लेने लगता है. जिसमें वहां पहले से मौजूद गिरोह का दूसरा सदस्य भी उसका सहयोग करता है. इसी क्रम में ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति के पास रखे असली रुपये निकाल लिए जाते हैं और बंडल को उसकी जेब में छोड़ दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है