21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhapra News : मशरूम के उत्पादन से बदली किस्मत, अब लोगों को दे रहे रोजगार

Chhapra News : जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को उन्नत कृषि तकनीक के प्रसार के लिए बेहतर कार्य करने वाले किसानों की खोज शुरू कर दी है.

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर ने गुरुवार को उन्नत कृषि तकनीक के प्रसार के लिए बेहतर कार्य करने वाले किसानों की खोज शुरू कर दी है. इसी क्रम में जिला के किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से गड़खा प्रखंड अंतर्गत साधपुर पंचायत के फुलवरिया अवस्थित किसान अजय कुमार यादव द्वारा संचालित मशरूम फार्म का भ्रमण किया. इस दौरान वे कई तथ्यों से रूबरू हुए और तकनीक के माध्यम से बेहतर कृषि करने वाले किसानों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग करने की बात कही. किसान अजय यादव द्वारा वर्ष 2019 में डी. नारायण फ्रेश मशरूम फर्म के नाम से शुरुआत की गई थी. इस फार्म में प्रतिदिन 6-7 क्विंटल बटन मशरुम का उत्पादन किया जा रहा है. यहाँ लगभग 40-50 लोगों को रोजगार दिया गया है, जिसमें अधिकांश महिलाएं हैं. वहीं यादव ने बताया कि उनके फार्म से प्रतिदिन लगभग दो क्विंटल मशरूम स्थानीय बाजार छपरा में आपूर्त्ति की जा रही है. इसके बाद शेष उत्पाद पटना, सिलीगुड़ी, मोतिहारी, सिवान आदि जगहों पर भेजा जाता है और वहां उसकी बहुत डिमांड भी है.

डीएम ने ली अहम जानकारी, समस्याओं के निपटारे का दिया आदेश

जिलाधिकारी ने किसान अजय से उनके व्यवसाय, वार्षिक लागत और वार्षिक आय, व्यवसाय में आने वाली समस्याओं आदि के बारे विस्तृत जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी और जिला उद्यान पदाधिकारी को उक्त फर्म को और अधिक विकसित करने हेतु हर संभव योजनाओं के माध्यम से सहायता देने तथा जिले के किसानों के बीच इसका प्रचार प्रसार करने हेतु आवश्यक निदेश दिया.इस अवसर पर परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता और जिला कृषि पदाधिकारी के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें