Loading election data...

chhapra news : करही में नवविवाहिता ने फंदे से लटककर की आत्महत्या

chhapra news : बनियापुर थाना क्षेत्र के करही में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका पाया गया. घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद कि बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:23 PM

बनियापुर. बनियापुर थाना क्षेत्र के करही में नवविवाहिता का शव फंदे से लटका पाया गया. घटना शुक्रवार की मध्यरात्रि के बाद कि बतायी जाती है. मृतका करही निवासी विकास प्रसाद की पत्नी सरोज देवी (25 वर्षीया) है. जिसकी शादी 10 फरवरी 23 को हिंदू रीति-रिवाज के साथ विकास के साथ संपन्न हुई थी. मामले में हत्या व आत्महत्या को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या की घटना मान रही है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सरोज देवी रात्रि में अपने कमरे में सास के साथ सोयी थी. इस बीच एका-एक उनका आठ माह का बच्चा रोने लगा. जब सास की नींद खुली तो देखा कि सरोज बिस्तर पर नहीं है. खोजबीन के दौरान पाया गया कि घर के उपरी मंजिल के कमरे से गले में दुपट्टा डाल पंखे से झूल रही है. जिसे आनन-फानन में नीचे उतार पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने महिला को रेफरल अस्पताल भेजवाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई पूरी करते हुए पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. बाद में सरोज के मायके वाले भी पहुंचे, जो दहेज के लिये अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. सरोज का पति अहमदाबाद में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है. मृतका के ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है. घटना से जुड़ी तमाम बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जायेगी. समाचार प्रेषण तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी थी.

गंगा नदी में डूबने से मछुआरे की गयी जान मचा कोहराम

दिघवारा. थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव के सामने शनिवार को गंगा नदी में मछली मारने के लिए जाल बिछाने के दौरान एक मछुआरे की डूबने से मौत हो गयी. मृतक मछुआरा की पहचान दिघवारा थाना क्षेत्र के नकटी देवी रोड निवासी 60 वर्षीय शिबन महतो के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की दोपहर मछली पकड़ने के लिए गंगा नदी में एक साथ कई मछुआरे गये थे. शिबन महतो पानी में जाल बिछा रहा था कि इसी बीच वह गहरे पानी में जा समाया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद गंगा किनारे सैकड़ों स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी थी. लगभग तीन घंटे बाद ग्रामीणों व अन्य मछुआरे द्वारा खोज करने के बाद नदी से शव को बाहर निकाला गया. शव निकलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी एतवारी देवी, पुत्र दिलीप महतो, पुत्री नंदनी कुमारी समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version