chhapra news : अज्ञात ट्रक ने स्कार्पियो में मारी टक्कर, आर्केस्ट्रा संचालक की मौत व तीन घायल
chhapra news : राष्ट्रीय मार्ग एनएच 531 पर रविवार की अहले सुबह बेलदारी व नंदलाल सिंह कॉलेज के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ऑर्केस्ट्रा संचालक की मौत हो गयी. जबकि दो नर्तकियां और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है.
दाउदपुर. राष्ट्रीय मार्ग एनएच 531 पर रविवार की अहले सुबह बेलदारी व नंदलाल सिंह कॉलेज के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ऑर्केस्ट्रा संचालक की मौत हो गयी. जबकि दो नर्तकियां और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए है. हादसा एक अज्ञात ट्रक के अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो को टक्कर मारने के कारण हुआ. घटना के बाद मिली जानकारी पर दाउदपुर पुलिस ने घटना स्थल से शव को कब्जे में लिया और अन्य जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा. मृतक की पहचान सीवान जिला के महाराजगंज भिखाबान्ध गांव निवासी स्व रामप्रवेश उपाध्याय के 63 वर्षीय पुत्र आर्केस्ट्रा संचालक अभय किशोर उपाध्याय उर्फ अभय बाबा के रूप में की गयी. पुलिस ने घटनास्थल से मिले मृतक के मोबाइल द्वारा पहचान कर परिजनों को सूचित किया. जिसके बाद परिजन थाना पहुंचे और कागजी कारवायी कर शव पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपनी स्कार्पियो से छपरा जंक्शन सियालदह बलिया एक्प्रेस से आने वाले आगंतुकों को रिसीव करने जाने वाला था. तभी एनएच 531 के बेलदारी व नंदलाल सिंह कॉलेज के बीच किसी अज्ञात वाहन के चपेट में आ गया. जहां स्कार्पियो आगे की ओर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. जिसमें चालक के साथ बैठे अभय की मौत वाहन के सीट पर दबने से हो गयी और उसमें सवार चालक समेत तीन लोग जख्मी हुए, जिन्हें गंभीर स्थिति में इलाज के लिए छपरा भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक अभय के ससुराल दाउदपुर थाना क्षेत्र के बभनवलिया गांव समेत मृतक के घर में कोहराम मच गया. संगे संबंधित जुट गये.आर्केस्ट्रा की दुनिया में चर्चित था अभय का नाम
अभय बाबा ने पिछले तीन वर्षों में आर्केस्ट्रा की दुनिया के सारण प्रमंडल में अपनी पहचान बनायी थी. अभय अपने पीछे सोनू, संदीप और प्राण तीन पुत्र व एक विवाहित पुत्री नीतू को बेसहारा छोड़ गये. घटना की जानकारी मिलते ही पत्नी ललिता देवी व परिजनों का चीख चीत्कार से आस पड़ोस में मातम छा गया. आदर्श ग्राम बरेजा के मुखिया राजेश पांडेय ने बताया कि अभय एक कुशल व्यक्तित्व के धनी थे. उनकी मृदुभाषी व्यहारिकता से क्षेत्र में अच्छी पहचान थी. मौके पर भिखाबान्ध पंचायत के मुखिया समेत गांव के कई लोगों ने शोककुल परिवार का ढाढस बढ़ाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है