11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में 15 दिनों में 50 फीसदी तक बढ़ी मरीजों की संख्या

Chhapra News : सदर अस्पताल के ओपीडी में 15 दिनों में 50 फीसदी वायरल पीड़ित मरीज बढ़े हैं. पहले व दूसरे शिफ्ट में विगत कुछ दिनों से दोगुना मरीज इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं.

छपरा. सदर अस्पताल के ओपीडी में 15 दिनों में 50 फीसदी वायरल पीड़ित मरीज बढ़े हैं. पहले व दूसरे शिफ्ट में विगत कुछ दिनों से दोगुना मरीज इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं. बीते दो दिनों में ही पहले व दूसरे शिफ्ट को मिलाकर करीब एक हजार मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें से 60 फीसदी के करीब मरीज वायरल से पीड़ित थे.

सर्दी, खांसी, बुखार, पेट दर्द, सर दर्द, ब्लड प्रेशर की शिकायत मिल रही है. खासकर चाइल्ड वार्ड में अचानक से भीड़ बढ़ गयी है. छोटे बच्चों में वायरल का प्रभाव अधिक दिख रहा है. स्कूल से आने के बाद बच्चे बीमार पड़ जा रहे हैं. वहीं विगत एक सप्ताह में मौसम में लगातार हो रहा उतार-चढ़ाव भी लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डाल रहा है. सिर्फ सदर अस्पताल के ओपीडी में ही नहीं बल्कि शहर के प्रमुख निजी क्लिनिकों में भी इस समय अचानक से भीड़ बढ़ गयी है. सदर अस्पताल के चाइल्ड वार्ड के वरीय चिकित्सक डॉ संदीप कुमार यादव ने बताया कि यह मौसम के बदलाव का ही असर है. विगत एक सप्ताह से तापमान में गिरावट आयी है. कभी-कभी तेज धूप भी दिन में निकल जा रही है. ऐसे में मौसम के अनुकूल लोग शरीर को नहीं ढाल पा रहे हैं. जिस कारण बीमार पड़ जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस समय छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिये. खासकर साफ पानी का उपयोग जरूरी है.

तीन से चार दिन के बुखार में कमजोर हो रहा शरीर

चिकित्सकों का कहना है कि हर बुखार डेंगू या टाइफाइड का लक्षण नहीं होता. फिर भी यदि बुखार दो दिन से अधिक रहे तो निश्चित रूप से जांच कर लेनी चाहिये. वरीय चिकित्सक डॉ केएम दुबे ने बताया कि अधिकतर लोग तीन-चार दिन तक घरेलू नुस्खे अपनाते रहते हैं. जिसके कारण स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. खासकर डेंगू के लक्षण दिखने पर तो थोड़ी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिये. इस समय दो से तीन दिन बुखार रहने के बाद लोग काफी कमजोर पड़ जा रहे हैं. चिकित्सकों ने बताया कि वायरल का प्रभाव इस समय अधिक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें