दिघवारा
. थाना क्षेत्र के शीतलपुर पंचायत के छतर छपरा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल एक अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान सोमवार को पटना एम्स में मौत हो गयी. मृतक छतर छपरा गांव निवासी स्व परमा राय का पुत्र जलेश्वर राय (55 वर्ष) बताया जाता है. उधर मंगलवार की दोपहर दो बजे के बाद पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव छतरछपरा पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो उठे और ग्रामीणों एवं परिजनों ने शव को पीरगंज के समीप चौमुखी सड़क पर रख कर हाजीपुर-छपरा फोरलेन सड़क व शीतलपुर परसा सड़क मार्ग को पूर्णतः अवरुद्ध कर दिया. जिस कारण दोनों सड़कों पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गया. जाम पर अड़े आक्रोशित लोग दरियापुर थाना क्षेत्र के मोलहां गांव के नामजद आठ अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. उधर सड़क जाम के कारण दोनों मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. जाम की सूचना मिलने पर दिघवारा बीडीओ अमरनाथ कुमार, सीओ मिट्ठू प्रसाद व थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का खूब प्रयास किया. इसी बीच सोनपुर एसडीपीओ नवल किशोर भी जामस्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को दोषी लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. तब जाकर शाम साढ़े पांच बजे लगभग साढ़े तीन घंटे बाद वाहनों का परिचालन बहाल हो सका. थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने बताया कि मृतक के भाई दरबारी प्रसाद राय के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है