रसूलपुर (एकमा). लगातार बढ़ते भूमि विवाद पर लगाम लगाने व सही व्यक्ति को उसका वाजिब हक दिलाने के उद्देश्य से बिहार का ड्रीम प्रोजेक्ट विशेष भूमि सर्वेक्षण के काम को गति प्रदान करने में सरकार तत्पर है. रसूलपुर के सरकारी भवन में शनिवार को पंचायत के संबंधित अमीन व सरपंच प्रतिनिधि ने रैयतों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में रैयतों की समस्याएं सुनीं गयी. जिसमें कई लोगों के पुश्तैनी जमीनों के कागजात का नहीं होना और सर्वे निदेशालय की वेबसाइट पर इन कागजातों के अपलोड नहीं होने के कारण रैयतों की सुस्ती की समस्याएं सामने आयी. सुबे में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण में रैयतों की सुस्ती से राजस्व व भूमि सुधार विभाग भी हैरान है. बैठक में जानकारी देते हुए संबंधित जानकारों ने कहा कि रैयत अफवाहों पर ध्यान ना दें, रैयतों को स्वघोषणा दाखिल करना है. प्रपत्र-2 में अपने स्वामित्व की जमीन का ब्यौरा देना है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में है. ऑफलाइन में यह ब्यौरा शिविर में लिया जाएगा और ऑनलाइन में सर्वे निदेशालय की वेबसाइट पर इसे अपलोड किया जाता है. रैयतों की सुविधा के लिए पंचायत सरकार भवन में रोजाना कोई न कोई जानकार उपलब्ध रहेंगे रैयत अपनी सुविधानुसार जल्द से जल्द यहां आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपना फार्म भरवाने में मदद ले सकते हैं. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि विकास कुमार, अमीन दीपक कुमार, नीरज कुमार सद्दाब आलम आदि समेत दर्जनों रैयत मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है