Chhapra News : सारण की सड़क परियोजनाओं पर सांसद रूडी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के साथ की विशेष बैठक

Chhapra News : दिल्ली में केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी के साथ विशेष बैठक हुई. बैठक में मंत्रालय व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 10:02 PM

छपरा.

सारण की सड़क परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने, नई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने और विलंबित या कार्य बाधित परियोजनाओं को शीघ्र निष्पादित करने के मु्द्दे पर स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी सदैव सक्रिय रहते है. इसी का परिणाम है कि सारण वासियों को प्रत्येक पंचायतों में और जिला से राजधानी तथा अन्य बड़े शहरों तक जाने के लिए सीधी और अच्छी सड़क सुविधा मिली है और आगे भी मिलने वाली है. इसी सन्दर्भ में आज दिल्ली में केंद्रीय राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी के साथ विशेष बैठक हुई. बैठक में मंत्रालय व भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में रुडी ने केंद्रीय मंत्री से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 (नया 31) पर 15 सितंबर तक कार्य पूरा कराते हुए यातायात चालू कराने की बात कही. राजमार्ग मंत्री गडकरी के साथ सांसद रुडी की विशेष बैठक में सारण की केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित सड़क परियोजनाओं की समीक्षा और अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने से संबंधित बिंदुओं पर गहन चर्चा हुई. बैठक में एनएच – 19 के अतिरिक्त बाकरपुर-डुमरिया घाट पथ, सिक्स लेन छपरा बाईपास, नॉर्थन पटना रिंग रोड का संरेखण, रेवाघाट पुल के संरेखण की स्वीकृति के संदर्भ में, छपरा-मुज़फ्फरपुर एनएच- 722 का नवनिर्माण एवं चौड़ीकरण दिघवारा-शेरपुर पुल के निर्माण की समीक्षा, शेरपुर-दिघवारा पुल को एनएच 722 से संरेखण, दिघवारा से भेल्दी तक नए ग्रीन फील्ड पथ का निर्माण पर विस्तार से चर्चा और विमर्श हुआ. मालूम हो कि सांसद रुडी ने पटना के शेरपुर से सारण के दिघवारा तक बनने वाले छः लेन वाले पुल की सारण में बेहतर कनेक्टिविट देते हुए श्रीराम-जानकी पथ से आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों को अन्य पर्यटन सर्किट में जाने के लिए सुगम संपर्कता प्रदान करने की कवायद कर रहे है. इसके लिए दिघवारा से भेल्दी तक नये ग्रीनफिल्ड पथ के निर्माण की कवायद तेज हो गयी है. दिघवारा से भेल्दी होते हुए मशरक पथ कि लिए सांसद रुडी पिछले तीन वर्ष से प्रयास कर रहे है. इसके लिए उन्होनें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठक की थी और यह प्रस्ताव रखा था कि शेरपुर-दिघवारा पुल के संपर्क पथ को अयोध्या से लेकर भारत-नेपाल सीमा तक बनने वाले राम-जानकी पथ से जोड़ा जाना चाहिए ताकि देश विदेश से भगवान राम और माता जानकी से संबंधित तिर्थस्थलों के परिभ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को सीधा रास्ता उपलब्ध हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version