छपरा. स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन की प्रक्रिया क्लोज हो गयी है. जिन छात्रों ने स्पॉट एडमिशन वन व स्पॉट एडमिशन टू के अंतर्गत अपना नामांकन कराया है. उनका वर्ग संचालन भी प्रारंभ कर दिया गया है. नामांकन के दौरान ही उन छात्रों को वर्ग संचालन का शेड्यूल उपलब्ध करा दिया गया था. वहीं विभागवार कॉलेज में बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में भी छात्रों का नंबर जोड़ दिया गया है. जहां उन्हें समय-समय पर वर्ग संचालन के रूटीन से संबंधित अपडेट मिल रहा है. चुकी तीसरी मेधा सूची व स्पॉट एडमिशन की लिस्ट जारी करने के बीच एक माह से अधिक का गैप रहा है. ऐसे में स्पॉट एडमिशन के अंतर्गत लेट से नामांकन के कारण छात्रों का सिलेबस निर्धारित समय पर पूरा कर पाना मुश्किल होगा. छात्र कल्याण विभाग ने सभी कॉलेजों में एक्स्ट्रा क्लास चलाकर छात्रों का कोर्स पूरा कराने तथा सिलेबस को अपडेट करने से संबंधित निर्देश दिया है. कई कॉलेजों में मुख्य कक्षाओं के पूरा होने के उपरांत 45 से 50 मिनट का एक्स्ट्रा क्लास भी चलाया जा रहा है. जिसकी जानकारी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर भी जारी की गयी है. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि सभी कॉलेजों में स्नातक के नये सत्र की कक्षाएं निर्धारित शेड्यूल पर चल रही हैं. प्रतिदिन वर्ग संचालन की मॉनिटरिंग विश्वविद्यालय स्तर पर करायी जा रही है. जिन छात्रों ने हाल ही में स्पॉट एडमिशन के तहत अपना दाखिला कराया है. उन्हें क्लास ज्वाइन करते ही सबसे पहले स्नातक में सिलेबस के तहत हुए बदलाव की जानकारी दी जा रही है.
सीबीसीएस सिलेबस पर आधारित है छात्रों की कक्षाएं
कॉलेजों में छात्रों को सीबीसीएस पाठ्यक्रम से अवगत कराया जा रहा है. वहीं 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता की जानकारी दी जा रही है. छात्रों को मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स, एबिलिटी एन्हांसमेंट कोर्स, स्किल एन्हांसमेंट कोर्स तथा वैल्यू एडेड कोर्स के बारे में जानकारी दी जा रही है. साथ ही उन्हें इस चार वर्षीय कोर्स तथा क्रेडिट सिस्टम को विस्तार से बताया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम में अंग्रेजी कम्युनिकेशन, क्रिएटिव राइटिंग, प्रतिदिन जीवन में संप्रेषण कला, नैतिकता और संस्कृति, स्वच्छ भारत आदि की पढ़ाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है