मकेर. थाना क्षेत्र के फुलवरिया में एक चिकित्सक द्वारा आठ वर्षीय बच्चे को सुई देने के उपरांत उसकी मौत हो गयी. मौत के बाद बच्चे के परिजनों ने चिकित्सक को बंधक बना जमकर पिटाई कर दी. मृतक बालक थाना क्षेत्र के फुलवरिया नट टोली निवासी भोला नट का आठ वर्षीय पुत्र टार्जन कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली और काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित परिजनों की चंगुल से निकाल चिकित्सक को थाना ले आयी. घटना के संबंध में माता चंपा देवी ने बताया कि बच्चा को गर्दन में गिल्टी हुआ था. गिल्टी के कारण उससे बुखार हो रहा था. शुक्रवार को विद्यालय के आने के बाद बच्चे को थोड़ा बुखार हुआ. चकिया पुल के पास एक ग्रामीण चिकित्सक राहुल राम से दिखाया गया. चिकित्सक द्वारा बच्चा को नस में सुई दिया गया. उसी समय बच्चा उल्टी कर मुंह से गाज फेंक दिया. बच्चे की स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सक बच्चा को बाइक से स्वास्थ्य केन्द्र मकेर लेकर पहुंचा. जहां स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि बच्चा के मौत की खबर पर परिजनों समेत आक्रोशित ग्रामीणों ने चिकित्सक को हिरासत में लेकर पिटाई किया. घटना की सूचना मिलने पर अपर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य केन्द्र मकेर पहुंचे. जहां बंधक बनाये चिकित्सक को हिरासत में लिया गया. पुलिस कानूनी करवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है