Chhapra News : बकरी चोरी कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

chhapra news : सोनपुर-गोविंदचक के त्रिभुवन चौक के पास बकरियों की चोरी कर टाटा सुमो से फरार होने की कोशिश कर रहे दो तस्करों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 10:04 PM
an image

नयागांव. सोनपुर-गोविंदचक के त्रिभुवन चौक के पास बकरियों की चोरी कर टाटा सुमो से फरार होने की कोशिश कर रहे दो तस्करों को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. यह घटना रविवार की सुबह उस वक्त घटी जब एक तेज रफ्तार टाटा सुमो छपरा की ओर से आई और वहां खड़ी कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए भागने लगी. घटना के समय आसपास के गांवों के कुछ युवक बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण बिजली के खंभे को ठीक करने में जुटे थे. अचानक गाड़ियों को टक्कर मारते हुए तेज गति से भाग रही सुमो को देखकर युवकों ने उसका पीछा करना शुरू किया. गांव वालों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से वे उस गाड़ी को रोकने में सफल रहे. हालांकि, टाटा सुमो पर सवार तस्कर मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पहलेजा घाट थाना और सोनपुर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने आसपास की झाड़ियों में छिपे तस्करों को खोजकर उन्हें पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने जब टाटा सुमो की तलाशी ली तो उसमें से एक दर्जन बकरे और बकरियां बरामद हुईं. सोनपुर थानाध्यक्ष राजनंदन के अनुसार, यह तस्करी गिरोह छपरा के साढ़ा ढाला इलाके से बकरियों को चोरी कर पटना ले जा रहा था. पुलिस जांच में पता चला कि तस्करों ने भागने के क्रम में दो पिकअप वैन और चार अन्य वाहनों को टक्कर मारी थी, जिससे भारी क्षति हुई. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पटना सचिवालय थाना क्षेत्र के सोनू नट और मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version