Chhapra News : वैदिक मंत्रोचार के साथ श्री हनुमज्जयंती समारोह शुरू

Chhapra News : श्री हनुमज्जयन्ती समारोह का 57वां ग्यारह दिवसीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को शहर के मारूति मानस मंदिर परिसर में श्री रामार्चा पूजन के साथ प्रारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 9:35 PM
an image

छपरा

. श्री हनुमज्जयन्ती समारोह का 57वां ग्यारह दिवसीय वार्षिक अधिवेशन रविवार को शहर के मारूति मानस मंदिर परिसर में श्री रामार्चा पूजन के साथ प्रारंभ हुआ. अयोध्या धाम से पधारे आचार्य गोविंद शास्त्री के नेतृत्व में पंडित मुन्ना बाबा, राघव बाबा, नवलेश बाबा,सतीश बाबा ने पूरे विधि विधान से रामार्चा पूजन किया. रामार्चा पूजन में मुख्य यजमान के रूप में अखिलेश्वर शरण व सह यजमान के तौर पर नवीन कुमार शामिल थे. संध्या में संगीतमय भजनोत्सव हुआ. संगीत में समारोह में महिलाओं उपस्थिति काफी अधिक थी. सभी भक्त भक्ति भाव में लीन थे. हनुमज्जयन्ती समारोह समिति के आयोजन सदस्य अनिरूद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मानस मंदिर में 11 दिनों तक यह समारोह आयोजित होता है. जिसका समापन दीपावली के दिन होता है. यह कार्यक्रम मारुति मानस मंदिर बनने के पहले शहर के नगरपालिका के कैम्पस में होता था. छपरा में अंजनी पुत्र महावीर हनुमान का ननिहाल होने से भी इस कार्यक्रम को लोग उत्साह पूर्वक मनाने के लिए उत्सुक रहते है. दधीचि की तपस्या स्थली स्थित मारुति मानस मंदिर में विद्यमान वायु पुत्र श्री हनुमान जी के दिव्य देश में श्री हनुमज्जयन्ती का वार्षिकोत्सव भक्तिपूर्वक वातावरण में संपन्न होगा. मारुति मानस मन्दिर के पुजारी राघव बाबा ने बताया कि वार्षिकोत्सव को लेकर भक्तजनों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. 22 अक्टूबर को संध्या समय संत श्री मिथिलेश नंदिनी शरण जी प्रवचन माला का उद्घाटन करेंगे. समारोह के दौरान 21 अक्टूबर को सुबह 5:30 से श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन व अपराहन चार बजे से भंडारा का आयोजन होगा. इसके अलावा प्रतिदिन 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक श्री हनुमान जी का व अभिषेक गोदुग्धसे होगा. साथ में रामचरितमानस का सामूहिक नवाह पारायण भी होगा. पुरुष सूक्त व श्री सूक्त से हवन भी होगा. दोपहर 2:00 बजे से संध्या 5:30 बजे व सायं 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक उपदेश एवं प्रवचनमाला का कार्यक्रम है. 30 अक्टूबर को श्री हनुमान जी का जलाभिषेक दोपहर में होगा. 5:30 बजे शाम में श्री हनुमान जी का सहस्त्रनाम पूजन एवं संध्या 6:30 बजे से दीपमाला जन्मोत्सव व बधैया का कार्यक्रम होगा। 31 अक्टूबर को श्री हनुमान जी की शोभायात्रा सुबह 9:30 बजे से निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version