Chhapra News : जिउतिया स्नान के दौरान बच्ची की पोखरा में डूबने से गयी जान

chhapra news : प्रखंड के माधोपुर पंचायत के माधोपुर बड़ा गांव में जिउतिया पर्व के लेकर पोखरा स्नान करने गयी बच्ची की पोखरा में डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:11 PM

तरैया . प्रखंड के माधोपुर पंचायत के माधोपुर बड़ा गांव में जिउतिया पर्व के लेकर पोखरा स्नान करने गयी बच्ची की पोखरा में डूबने से मौत हो गयी. मृतका उक्त गांव निवासी शिव नारायण राय का 13 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी है. जानकारी के अनुसार प्रिया अपनी मां व गांव के महिलाओं के साथ बांध के उस पार स्थित पोखरा में जिउतिया पर्व को लेकर स्थान करने गयी थी. पोखरा में गांव की महिलाओं के साथ उक्त बच्ची स्थान करने गयी थी. जहां स्नान के दौरान बच्ची अधिक पानी व गढ्ढे में चली गयी. बच्ची के डूबने के बाद महिलाएं शोर मचायी. ग्रामीण पहुंचे तो पोखरा से बच्ची को ढूंढकर निकाला गया. परिजनों व ग्रामीणों ने आनन फानन में बच्ची को लेकर तरैया रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिउतिया पर्व को पोखरा में स्नान करने के दौरान बच्ची की मौत के बाद गांव में मातम पसरा. मृतका उच्च माध्यमिक विद्यालय माधोपुर हिंदी के नौ वर्ग की छात्रा थी. मृतका की आंगनबाड़ी सेविका है. बच्ची की मौत के बाद मां शोभा देवी, बहन प्रियंका कुमारी, भाई प्रियांशु व प्रिंस,दादा चन्द्रिका राय का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुदीश कुमार, शिक्षक धीरेन्द्र यादव समेत अन्य लोगों ने परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हुए थे. बता दें कि लगभग आठ वर्ष पूर्व सगुनी गंडक नदी में जिउतिया पर्व के स्नान करने के दौरान डूबने से पांच बच्चे की मौत हो गयी थी. उसके बाद भी जिउतिया पर्व करने वाली माताएं गंडक नदी,तालाब, पोखरा में स्नान करने के लिए बच्चों को लेकर जाती है.

स्नान करने के दौरान डूबने से किशोर की मौत दाउदपुर

मांझी. जिउतिया व्रत को लेकर स्नान के दौरान माँ के साथ गए एक किशोर की पोखरा में डूबने से मौत हो गयी. घटना के बाद से मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना क्षेत्र दुमदुमा गांव निवासी श्रवण प्रसाद सोनी व उनकी पत्नी गुलाबो देवी जिउतिया को लेकर भरवलिया पोखरा में नहाने गए थे. उनके पीछे-पीछे 13 वर्षीय गोलू कुमार भी गया था. गुलाबो देवी महिलाओं की झुंड में नहा रही थी. जबकि पति श्रवण प्रसाद कुछ दूर नहा रहे थे. तभी घाट पर खड़ा गोलू का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा. उसे डूबता देख पति- पत्नी भी उसे बचाने के क्रम में डूबने लगे. जिन्हें ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह बचा लिया गया.जबकि गोलू पानी मे ही दम तोड़ दिया. कुछ देर बाद उसके शव को बाहर निकाला गया. घटना की खबर मिलते हीं दाउदपुर थाना पुलिस व स्थानीय मुखिया अभिषेक कुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए. बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. मृतक दो भाई व एक बहन के बीच मांझिल था. मां ने अपने पुत्रों की दीर्घायु होने की कामना से किया जीवित्पुत्रिका व्रत शायद भगवान को मंजूर नही था.मां गुलाबो की पूजा अर्चना काम नही आई और देखते ही देखते पुत्र ने पानी डूब कर काल के गाल में समा गया. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version