Loading election data...

chhapra news : तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से टोटो चालक की मौत, मातम

chhapra news : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा फोरलेन वास्तु विहार फेज टू के समीप शुक्रवार की रात ट्रक व टोटो की टक्कर में टोटो चालक की मौत मौके पर ही हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 10:16 PM

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उमधा फोरलेन वास्तु विहार फेज टू के समीप शुक्रवार की रात ट्रक व टोटो की टक्कर में टोटो चालक की मौत मौके पर ही हो गयी. मृतक नगर थाना क्षेत्र के रौजा वार्ड 44 निवासी स्वर्गीय महेश्वर प्रसाद का पुत्र रविंद्र नाथ साह बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वह शुक्रवार की रात भी टोटो से छपरा से सवारी लेकर गये थे. लौटने के क्रम में उमधा फोर लेन वास्तु विहार फेज टू के समीप ट्रक के द्वारा धक्का मार दिया गया. धक्का लगने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.

सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना की गश्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस संदर्भ में मुफस्सिल थानाध्यक्ष विशाल आनंद ने बताया कि धक्का मार कर भागने के क्रम में ट्रक को पकड़ लिया गया है. जबकि चालक मौके से फरार है. वहीं पुलिस ट्रक के नंबर के आधार पर कार्रवाई में जुट गई है. जब्त ट्रक हरियाणा जिले का बताया जाता है.

खाली टोटो लेकर लौट रहा था चालक

जानकारी के अनुसार टोटो रात होने के कारण खाली ही लौट रहा था. टोटो में एक भी सवारी नहीं थी. लोगों ने बताया कि ट्रक चालक तेज गति में था. जिस कारण उसने अपने रफ्तार पर नियंत्रण खो दिया और टोटो को कुचलकर भागने लगा. हालांकि स्थानीय लोगों व पुलिस की तत्परता से उसे पकड़ लिया गया. विदित हो की उनधा फोर लेन काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है. सड़क दुर्घटना का केंद्र भी इसे कहा जा सकता है. एक माह में इस रूट पर सड़क दुर्घटना है पांच लोगों की जान जा चुकी है. वहीं सात से अधिक लोग घायल हुए हैं. उसके बावजूद यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किया जा रहे हैं. व्यस्ततम रूट होने के कारण कहीं भी बैरिकेडिंग नहीं करायी गयी और नाही कोई पुलिस चौकी बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version